बड़ी खबर

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार : पीएल पुनिया


नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ (Chhattisgadh) कांग्रेस (Congress) के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (PL Punia) ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों (Rising Prices of Petrol and Diesel) के लिए केंद्र सरकार (Central Government) जिम्मेदार है (Responsible) । देश में पेट्रोल-डीजल से लेकर सीएनजी तक के दामों में तेजी से उछाल आ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस के दाम फिर बढ़ा दिए गए हैं।


कांग्रेस वरिष्ठ नेता के पीएल पुनिया ने कहा कि, सरकार के निर्देश पर पेट्रोलियम प्रोडक्ट के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, पांच राज्यों के चुनाव को ध्यान में रखते हुए 137 दिन तक इन पर विराम लगा रहा और किसी तरह की कोई वृद्धि नहीं हुई थी। अब चुनाव के नतीजे आते ही यह सिलसिला शुरू हो गया है और हर दिन 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ रहा है। पिछले 14 दिन के अंतराल में अब तक करीब दस रुपये बढ़ चुके हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, मैं यह समझता हूं कि केंद्र सरकार खुद इसके लिए जिम्मेदार है। पेट्रोल डीजल के दाम और आज के पेट्रोल डीजल के दाम बहुत फर्क है। यूपीए सरकार के समय में पेट्रोल 71 रुपए प्रति लीटर और आज 100 रुपए से ज्यादा में पेट्रोल मिलता है। वहीं डीजल 55 रुपए प्रति लीटर मिलता था तो इसमें भी काफी वृद्धि आ गई है।

दरअसल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी गैस के दाम 2.50 रुपये प्रति किलो की बढ़त के बाद अब 66.61 रुपये प्रति किलो कर दिए गए हैं। बीते 5 दिन में सीएनजी 6.60 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है। जबकि पेट्रोल-डीजल के भाव 16 दिन में 10 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं।

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा है कि, सरकार को लोगों की आर्थिक तौर पर मजबूत करना होगा, रोजगार देना होगा और अहम बात यह कि लोगों के हाथ में पैसा रहना चाहिए, जिससे उनकी खरीदिन की क्षमता बढ़ सके, ताकि इकोनॉमी का पहिया तेजी से बढ़ता रहे।

Share:

Next Post

श्रीनगर में धमाका, बस ड्राइवर की मौत, TRF ने संभाली कमान

Wed Apr 6 , 2022
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar of Jammu and Kashmir) में इस वक्त एक ट्रैवलर गाड़ी में धमाका हुआ है. यह ब्लास्ट ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden) के पास हुआ है. घटना वाला यह इलाका काफी भीड़भाड़ से भरा हुआ था. इस ब्लास्ट में एक बस ड्राइवर की मौत की बात कही गई. पुलिस का कहना है […]