देश

केंद्र सरकार ला रही ये खास कानून, गलत जगह पार्क हुई गाड़ी की फोटो भेजने पर मिलेंगे 500 रुपये

नई दिल्‍ली । केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार (Central government) एक कानून (law) लाने जा रही है जिसके तहत गलत जगह पार्क गाड़ी (Vehicle) की फोटो (Photo) भेजने वाले को 500 रुपए दिए जाएंगे. गडकरी ने कहा कि हर जगह पर गाड़ियां सड़कों पर पार्क कर दी जाती हैं जिससे चलने में दिक्कत होती है. खासकर ये समस्या दिल्ली में ज्यादा है.


गडकरी ने क्या कहा?
नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द एक कानून लाने जा रही है, जो अपनी गाड़ी रोड पर खड़ी करेगा तो मोबाइल से क्लिक करके जो भी फोटो भेजेगा. अगर मान लीजिए गाड़ी वाले का 1000 रुपए का फाइन हुआ तो भेजने वाले को 500 रुपए दिया जाएगा. इससे पार्किंग की समस्या दूर हो जाएगी. गडकरी ने कहा कि लोग घर तो बड़ा बना लेते हैं लेकिन पार्किंग नहीं बनाते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने दिया अपने घर का उदाहरण
गडकरी ने अपने घर का उदाहरण दिया कि उनके घर नागपुर में जो रोटी बनाने वाले के पास भी सेकंड हैंड दो गाड़ी हैं. पहले ये अमरीका में होता था जब सफाई करने आई महिला आती थी तो उसके पास गाड़ी होती थी तो हम आश्चर्यजनक तरीके से देखते थे अब हमारे यहां भी हो रहा है. गडकरी ने अपने घर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने नागपुर के घर में 12 गाड़ियों की पार्किंग बना रखी है. मैं रोड पर गाड़ी नहीं खड़ी करता. भारत में एक परिवार में चार लोग और गाड़ियां छह देखने को मिलती हैं. दिल्ली का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले तो नसीब वाले हैं क्योंकि रोड तो हमने उनकी गाड़ी की पार्किंग के लिए बनाया है. कोई भी पार्किंग नहीं बनाता है सब लोग अपनी गाड़ी सड़क पर खड़ी कर देते हैं.

Share:

Next Post

जबलपुरः AAP के महापौर प्रत्याशी ने झाड़ू छाप टोपी पहनने से किया इनकार, वीडियो वायरल

Fri Jun 17 , 2022
जबलपुर। जबलपुर (Jabalpur) से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के महापौर पद प्रत्याशी (mayoral candidate) मोहम्मद रईस वली (Mohammad Rais Wali) ने पार्टी के चिन्ह वाली झाड़ू छाप टोपी (broom print cap) पहनने से इनकार कर दिया। आप के प्रत्याशी द्वारा टोपी पहनने से मना करने का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो […]