बड़ी खबर व्‍यापार

Central Rail: Mumbai Division ने अप्रैल 2020 से अब तक लोड किए 1454 parcel vans

मुंबई। मध्य रेल (Central Rail) के वाडीबंदर पार्सल लोडिंग डिपो लॉकडाउन के दौरान माल यातायात को आकर्षित कर रहा है। यहां जुलाई 2020 से 722 पार्सल वैन लोड (loaded parcel vans) किए गए। वाडीबंदर का पार्सल डिपो पार्सल भेजने वालों के लिए अधिक आरामदायक, सुलभ और आसान लोडिंग पॉइंट साबित हो रहा है। वहीं, मध्य रेल के मुंबई मंडल ने अप्रैल 2020 से अब तक कुल 1454 पार्सल वैन लोड (loaded 1454 parcel vans) किए हैं।

मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मध्य रेल के मुंबई मंडल ने अप्रैल 2020 से अब तक 1454 पार्सल वैन लोड किए हैं, जिसमें जुलाई 2020 से वाडीबंदर पार्सल डिपो में लोड किए गए 722 पार्सल वैन शामिल हैं, जो लोडिंग का 50 प्रतिशत है। 14.24 लाख पैकेज के वजनी 14,812 टन पार्सल को 722 पार्सल वैन में वाडीबंदर पार्सल डिपो में लोड किया गया। यह पार्सल डिपो, पार्सल लोडिंग विशेष रूप से अमेजन जैसे ई-कॉमर्स दिग्गजों के साथ अपने विशाल स्थान और सुरक्षित परिवहन आदि के कारण लोकप्रियता हासिल कर रहा है।

मध्य रेल व्यापार विकास इकाइयां (बीडीयू) क्षेत्रीय और मंडल स्तर पर स्थापित की गईं हैं। इनका उद्देश्य माल, पार्सल क्षेत्र में रेल हिस्सेदारी बढ़ाना है। यह व्यावसायिक विकास इकाइयां स्थानीय किसानों, लोडरों, एपीएमसी और व्यक्तियों के साथ नए प्रस्तावों और लचीली योजनाओं का आक्रामक विपणन करती हैं और उनकी मांगों को एकत्र करती हैं। व्यवसाय विकास इकाइयां विभिन्न भाड़ा एग्रीगेटर्स, नए ग्राहकों, व्यापार निकायों और लॉजिस्टिक्स कंपनियों द्वारा प्रस्तुत नए प्रस्तावों, योजनाओं और सुझावों पर भी ध्यान देती हैं। बीडीयू की इन पहलों से व्यापार और उद्योग के साथ एक मजबूत रिश्ता बना है। उद्योग की लचीली योजनाओं, कम टैरिफ, तेज गति, सुरक्षित परिवहन और अधिक महत्वपूर्ण रूप से पर्यावरण के अनुकूल होने के कारण माल और वस्तुओं के रेल परिवहन के लिए लोग अधिक इच्छुक हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Malaysia से संबंध टूटने के बाद उ. कोरियाई राजनयिक देश छोड़ने की कर रहे तैयारी

Mon Mar 22 , 2021
कुआलालंपुर। मलेशिया(Malaysia) में उत्तर कोरिया के राजनयिकों (North Korean diplomats) ने अपना दूतावास (Embassy) खाली कर दिया है और वे देश छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, यह कदम तब उठाया गया है जब मलेशिया द्वारा एक संदिग्ध अपराधी को अमेरिका प्रत्यर्पित (Extradited to the US) करने से गुस्साए तानाशाह किम जोंग उन (Kim […]