बड़ी खबर व्‍यापार

मध्य रेल ने एक महीने में सात मिलियन टन लोडिंग की

मुंबई। मध्य रेल (Central Railway) ने अप्रैल-दिसंबर 2021-22 में 55.06 मिलियन टन माल ढुलाई (55.06 million tonnes of freight) किया है। यह किसी भी अप्रैल-दिसंबर के दौरान अब तक की सबसे अधिक ढुलाई है। पहली बार मध्य रेल ने एक महीने में 70 लाख टन माल ढुलाई का मील का पत्थर पार किया है। दिसंबर 2021 में मध्य रेल की लोडिंग 7.21 मिलियन टन है, जो दिसंबर 2020 में 5.87 मिलियन टन थी, जो कि 22.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।


मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अप्रैल-दिसंबर 2021 के दौरान मध्य रेल की माल ढुलाई 55.06 मिलियन टन है, जो किसी भी अप्रैल-दिसंबर की अवधि के दौरान सबसे अधिक है। पिछला सबसे अच्छा अप्रैल-दिसंबर 2017-18 के दौरान 44.98 मिलियन टन था। दिसंबर 2021 में मध्य रेल का 7.2 मिलियन टन माल लदान भी 6.96 मिलियन टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ मासिक लदान को पार कर गया। यह मार्च 2021 के महीने में हासिल किया गया था। मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि हमें अपने ग्राहकों को सुरक्षित, विश्वसनीय समय पर और सुविधाजनक परिवहन प्रदान करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करना चाहिए।

दिसंबर 2021 में 1023 रेकों की अब तक का सर्वश्रेष्ठ कोयला लदान, जबकि दिसंबर 2020 में 708 रेकों को लदान किया गया। पुणे मंडल ने लोड किए गए कुल 51 रेकों में से ऑटोमोबाइल के 34 रेकों का लदान किया गया। दिसंबर 2020 में 154 रेक की तुलना में सीमेंट के 199 रेक (क्लिंकर सहित) लोड किए गए हैं। दिसंबर 2020 के दौरान 65 की तुलना में स्टील के 84 रेक लोड किए गए हैं। गत वर्ष 30 रेक की तुलना में 121 रेक चीनी लोड की गई। दिसंबर 2021 के दौरान माल ढुलाई राजस्व 724.2 करोड़ रुपये, जबकि दिसंबर 2020 में यह 542 करोड़ रुपये था, जिसमें 33.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने टेकनपुर में किया आई केयर सेंटर का शुभारंभ

Sun Jan 2 , 2022
भोपाल। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर के समीप टेकनपुर में नव-निर्मित आई केयर सेंटर का शनिवार को शुभारंभ किया। इसके प्रारंभ होने से टेकनपुर एवं आसपास के लोगों को नई स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। आई केयर सेंटर के उदघाटन में स्थानीय जन-प्रतिनिधि, समाज-सेवी एवं चिकित्सकगण उपस्थित थे। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा […]