इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मध्य क्षेत्र के बाजारों में आज से और बढ़ाएंगे सख्ती


इंदौर। कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ प्रशासन ने बाजारों के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं, जिसमें लेफ्ट-राइट फार्मूले के तहत बाजारों को खुलवाया जा रहा है। कल भी दो दर्जन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई। निगम, पुलिस-प्रशासन की टीमें आज से और मध्य क्षेत्र के बाजारों में सख्ती करेगी, क्योंकि सबसे ज्यादा मास्क ना पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की शिकायतें यहीं से आ रही हैं, जिनमें मंडियों के अलावा मालवा मिल का क्षेत्र भी प्रमुख है।
कल पहले दिन कई बाजारों में दुकानदार भ्रमित भी रहे और दोनों तरफ की दुकानें खुल गई। वहीं नगर निगम की टीम भी जिन क्षेत्रों में सख्ती करने की जरूरत है उसकी बजाय खुले क्षेत्रों में पहुंच गई। अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह के मुताबिक आज से मध्य क्षेत्र पर ही अधिक फोकस किया जाएगा। जेल रोड तो अभी बंद ही किया गयाा है। इसके अलावा राजवाड़ा और उससे जुड़े बाजारों में अधिक सख्ती की जाएगी। जहां पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। चोइथराम और निरंजनपुर मंडियां भी चार दिन के लिए बंद करवाई, जो कि अब सोमवार से ही खुल सकेगी। कलेक्टर ने अपने आदेश में 29 गांवों को लेफ्ट-राइट के फार्मूले से मुक्त रखा है। लिहाजा इन क्षेत्रों में दोनों तरफ की दुकानें खुली, लेकिन निगम के कर्मचारी ऐसे कई क्षेत्रों में भी दुकानें बंद करवाने पहुंच गए जहां पर दुकानदारों ने विरोध भी किया। कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक आज से मध्य क्षेत्र में ही सख्ती अधिक करवाई जाएगी। अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा ने भी जवाहर मार्ग, सीतला माता, बियाबानी, मारोठिया जैसे बाजारों का अवलोकन किया और एक दर्जन दुकानों पर कार्रवाई भी करवाई। निगम अमले से लगातार अनाउंसमेंट करवाया जा रहा है और संबंधित व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी समझाइश दी जा रही है कि वे अपने-अपने बैनर तले आने वाली दुकानों में सख्ती से प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन करवाएं।

Share:

Next Post

राजस्थान की संस्था पर फिर एफआईआर दर्ज

Wed Jul 15 , 2020
इंदौर। राजस्थान की को-ऑपरेटिव संस्था की एक और ब्रांच के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। दो दिन पहले भी एमआईजी पुलिस ने ऐसी ही शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी। एरोड्रम टीआई अशोक पाटीदार ने बताया कि कालानी नगर में संजीवनी को-ऑपरेटिव लिमिटेड के कर्ताधर्ता भूपेंद्र पिता बद्रीलाल […]