खेल

चैंपियंस लीग: अपने अगले मुकाबले में मेस्सी के बिना मैदान में उतरेगा बार्सिलोना

नई दिल्ली। दिग्गज फुटबॉल क्लब बार्सिलोना चैंपियंस लीग के अपने अगले मुकाबले में अपने स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के बिना मैदान पर उतरेगा। मेस्सी के अलावा टीम के डिफेंडर फ्रेंकी डे जोंग भी मंगलवार को एफसी डायनमो कीव के खिलाफ नहीं खेलेंगे।

बार्सिलोना ने चैंपियंस लीग के इस सीजन में शानदार खेल दिखाते हुए अपने तीनों शुरुआती मुकाबले जीते हैं। बार्सिलोना नौ अंकों के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर है, और वे लगातार 17वीं बार नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

डायनमो कीव के खिलाफ होने वाले मैच से बार्सिलोना के अभियान पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, जिसके चलते कोच रोनाल्ड कोमैन ने अपने दो स्टार खिलाड़ियों को रेस्ट देने का फैसला किया है।

कोमैन ने कहा, “लियो और फ्रैंकी हमारे साथ यात्रा नहीं कर रहे हैं। उन्हें कुछ आराम की जरूरत है। हम नौ अंकों के साथ एक आरामदायक स्थिति में हैं।”

मेस्सी और डे जोंग ने इस सीजन बार्सिलोना के लिए लगभग हर मुकाबला खेला है। इतना ही नहीं, दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी – अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ भी समय बिताया है।

कोमैन ने कहा, “हमें अपने खिलाड़ियों की रक्षा करनी होगी। उनके लिए हर मैच खेलना और हमेशा अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना असंभव है। सभी जानते हैं, लेकिन हमें अभी कई मैच खेलने हैं। फीफा और यूईएफए को कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि इन सभी मैचों को खेलना असंभव है।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

नरोत्तम ने कांग्रेस और कमलनाथ पर साधा निशाना, महमूद गजऩवी से की तुलना

Tue Nov 24 , 2020
भोपाल । ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में 106 करोड़ रुपये का बेहिसाब लेन देन सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। एक तरफ जहां कांग्रेस में हडक़ंप की स्थिति बन गई है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा आक्रामक हो गई है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम […]