खेल

कोच पद को लेकर चंद्रकांत पंडित का खुलासा, कहा- शाहरुख खान नहीं KKR के CEO ने दिया था ऑफर

नई दिल्ली. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को अपनी कोचिंग में पहला रणजी खिताब दिलाने वाले चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) अब आईपीएल में कोच की भूमिका निभाएंगे. उन्हें 2 बार की आईपीएल चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने अगले सीजन से पहले ही अपना कोच नियुक्त कर दिया है. केकेआर का मालिकाना हक अभिनेता शाहरुख खान के पास है. चंद्रकांत पंडित ने खुलासा किया कि उनकी शाहरुख खान(Shahrukh Khan) से आईपीएल के शुरुआती वर्षों में एक बार मुलाकात हुई थी लेकिन तब कोच पद को लेकर कोई बात नहीं बनी.



एक सख्त और कड़े अनुशासन वाले कोच की पहचान रखने वाले चंद्रकांत पंडित के मार्गदर्शन में आंद्रे रसेल(andre russell), सुनील नरेन और पैट कमिंस जैसे दिग्गज खेलते नजर आएंगे. 60 साल के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज चंद्रकांत ने बताया कि इस बार उन्हें केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कोच पद की पेशकश की थी और उन्हें कुछ सोचने की जरूरत नहीं पड़ी.

चंद्रकांत पंडित ने एक इंटरव्यू में इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह आईपीएल के शुरुआती वर्षों के दौरान एक बार शाहरुख खान से मिले थे, लेकिन तब बात नहीं बनी. इस बार जब केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर (CEO Venky Mysore) ने हेड कोच के पद की पेशकश की तो उन्हें दूसरी बार सोचने की जरूरत नहीं पड़ी. पंडित ने कहा, ‘हां, मुझे रणजी ट्रॉफी फाइनल के बाद प्रस्ताव मिला था. पिछली बार यह काम नहीं कर सका. इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना सम्मान की बात है.’

बता दें कि चंद्रकांत पंडित ने अपनी कोचिंग में मध्य प्रदेश टीम को पहली बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाया था. खास बात है कि वह बतौर कप्तान 23 साल पहले यानी 1999 में मध्यप्रदेश को यह खिताब नहीं दिला पाए थे और उप-विजेता बने. मध्य प्रदेश ने आदित्य श्रीवास्तव की कप्तानी में 41 बार की चैंपियन टीम मुंबई को हराकर रणजी ट्रॉफी अपने नाम की थी.

Share:

Next Post

लखनऊ सहित कई जिलों में आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 5.2 रही तीव्रता

Sat Aug 20 , 2022
लखनऊ । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लखनऊ और सीतापुर (Lucknow and Sitapur) समेत कई जिलों में देर रात भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए। रात करीब 1.16 बजे आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई। इसका केंद्र लखनऊ (Lucknow) से 139 किमी दूर उत्तर-उत्तरपूर्व में 82 किमी की गहराई में […]