इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रालामंडल (Ralamandal) फ्लायओवर के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

 

डिवाइडर का कट किया बंद, पेड़-पौधे हटाना शुरू
इंदौर।  बायपास (Bypass) के रालामंडल जंक्शन ( Ralamandal Junction) पर फ्लायओवर बनाने मध्य भाग में बने डिवाइडर पर लगे पेड़-पौधे हटाए जा रहे हैं। जंक्शन पर बने कट को बैरिकेड लगाकर बंद किया गया है, जिससे रालामंडल (Ralamandal) से इंदौर की ओर जाने वाले वाहन चालकों को सर्विस रोड से उल्टी दिशा में जाना पड़ रहा है। फ्लायओवर तैयार होने तक यह व्यवस्था रहेगी।
इस काम में लगभग डेढ़ साल का समय लगना संभावित है। जुलाई में कांट्रेक्टर कंपनी ने निर्माण से पहले सडक़ के एक ओर सर्विस रोड बनाना शुरू किया था। दोनों तरफ एक-एक किलोमीटर लंबी सर्विस रोड बनाई जाना है, जिससे ट्रैफिक डायवर्ट कर मध्य भाग बंद कर दिया जाएगा। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने 140 करोड़ रुपए में अर्जुन बड़ौदा, झलारिया-एमआर-10 जंक्शन और रालामंडल जंक्शन पर फ्लायओवर का ठेका सौंपा है।

 

नायता मुंडला अंडरपास पर बढ़ गया ट्रैफिक दबाव
रालामंडल से इंदौर की ओर (नौलखा-भंवरकुआं तरफ) आने वाले वाहन चालकों को उल्टी दिशा में नायता मुंडला अंडरपास तक आना पड़ रहा है। उक्त अंडरपास काफी संकरा है, जिससे वहां कई बार अव्यवस्था बनने लगी है, क्योंकि चारों तरफ से वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है।

Share:

Next Post

यात्रा पर पेट्रोल बम फेंकने वाले तीन संदिग्ध बदमाशों की तलाश

Wed Aug 16 , 2023
थाने पर हंगामा, एफ आईआर दर्ज, एक आरोपी के बाहरी होने की आशंका इन्दौर। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर कल छत्रीबाग इलाके में तीन अज्ञात बदमाशों ने एक यात्रा पर पेट्रोल बम (petrol bomb) फेंककर सनसनी फैला दी। घटना के बाद यात्रा में शामिल युवा बड़ी संख्या में छत्रीबाग थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। […]