इंदौर न्यूज़ (Indore News)

लूट की झूठी कहानी रचने वाला मुनीम पकड़ाया

दो साथियों के घर दी दबिश, पिस्टल के साथ उन्हें भी किया गिरफ्तार

इंदौर। रावजी बाजार क्षेत्र (Raoji Bazar Area) में कल पिस्टल और चाकू की नोंक पर लूट की कहानी रचने वाले एक मुनीम को पुलिस ने चंद घंटों में ही गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। उसकी मदद करने वाले दो साथियों को भी पुलिस ने पिस्टल के साथ बंदी बनाया। इन्होंने ही लूट की कहानी तैयार की थी, लेकिन मालिक को उन पर शक हो गया और उनकी हाशियारी धरी की धरी रह गई। रावजी बाजार थाना प्रभारी आमोदसिंह राठौर ने बताया कि टेलीफोन नगर में रहने वाले अंश तलरेजा, जिनकी महाकाल मार्केटिंग नाम से कंपनी है, ने कल व्यापारियों से रुपए कलेक्शन के लिए अपने यहां कार्यरत मुनीम मनोज पिता संतोष अड़ेतिया निवासी छोटी खजरानी को भेजा था। मनोज अंश के यहां दो साल से काम कर रहा है, इसलिए उस पर ज्यादा भरोसा था। मनोज ने तीन व्यापारियों से 41 हजार की राशि ले ली थी। इस बीच उसने अपने मालिक को फोन लगाकर बताया कि उसके साथ एक्टिवा और बाइक पर सवार होकर आए पांच बदमाशों ने पिस्टल और चाकू की नोंक पर लूटपाट की और 41 हजार रुपए तथा अंगूठी छीनकर ले गए। कंपनी के मालिक ने कहा कि थाने पहुंचो, मैं भी आता हूं। इसी दौरान रास्ते में मनोज भी मिल गया। उससे जब मालिक ने पूछताछ की तो कहना लगा कि मेरे साथ मारपीट की और अंगूठी भी निकाल ली, जबकि उसकी उंगली में अंगूठी होने का कोई निशान नहीं पाया गया। इस बात से शंका और बढ़ गई। बाद में लूट की झूठी कहानी रचने वाले नौकर के खिलाफ रावजी बाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने जांच के बाद मनोज के साथी मोहित पिता चिंटू निवासी छोटी खजरानी को गिरफ्तार किया, जिसके पास उसने रुपए और पिस्टल रखी थी। यह पिस्टल मोहित ने गौतम से खरीदी थी। उसे भी पुलिस ने आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है

Share:

Next Post

रालामंडल (Ralamandal) फ्लायओवर के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

Wed Aug 16 , 2023
  डिवाइडर का कट किया बंद, पेड़-पौधे हटाना शुरू इंदौर।  बायपास (Bypass) के रालामंडल जंक्शन ( Ralamandal Junction) पर फ्लायओवर बनाने मध्य भाग में बने डिवाइडर पर लगे पेड़-पौधे हटाए जा रहे हैं। जंक्शन पर बने कट को बैरिकेड लगाकर बंद किया गया है, जिससे रालामंडल (Ralamandal) से इंदौर की ओर जाने वाले वाहन चालकों […]