चुनाव 2024 भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

कांग्रेस में कलह जारी: बिजावर में नहीं थम रहा चरण सिंह का विरोध, शहर में लगे पोस्टर, राजेश पायक समर्थकों ने भी कसी कमर

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) में कलह मची हुई हैं। कही कम है तो कही ज्यादा। प्रत्याशियों के बदलने को लेकर बबाल मचा हुआ है। इसी क्रम में छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह यादव का विरोध शुरू हो गया है, क्षेत्रीय लोगो और कांग्रेसियों का आरोप है कि चरण सिंह यादव (Charan Singh Yadav) बाहरी प्रत्याशी है इसलिए चरण सिंह यादव की कांग्रेस से टिकट काटकर किसी स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देनी चाहिए।


बिजावर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने छतरपुर आकर कांग्रेस कार्यालय में धावा बोला। मेन गेट सहित आसपास चरण सिंह के पोस्टर चस्पा कर दिए। मुंह पर स्याही पोती। क्रॉस का निशान लगे हुए पोस्टर चिपकाए, कांग्रेसियों का कहना है कि चरण सिंह बाहर के प्रत्याशी हैं, जो क्षेत्र के विकास के लिए सही प्रतिनिधि साबित नही होंगे। न उन्हे क्षेत्र की सही जानकारी है। इसलिए क्षेत्रीय कांग्रेस के लोगो ने सोनिया गांधी से मांग करते हैं कि बिजावर क्षेत्र की मांग है कि चरण सिंह यादव की टिकट काटकर किसी स्थानीय प्रत्याशी को दी जाए। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चरण सिंह कई गैर कानूनी व्यवसायों से जुड़े हैं। उन्हें इलाके के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का वे कोई समाधान नहीं कर सकेंगे। इसलिए इलाके के ही व्यक्ति को पार्टी को टिकट देना चाहिए।

कांग्रेस नेता राजेश पायक ने ठोकी ताल

बिजावर के कुर्रा निवासी किसान नेता राजेश सिंह पायक (Rajesh Singh Payak) ने ही अपने आवास पर एक बड़ी बैठक बुलाई थी। इस बैठक में इन्. दावेदार भी मौजूद रहे। सभी ने एख साथ प्रत्याशी बदलने की बात का समर्थन किया। साथ ही भी ने टिकट वितरण पर नाराजगी जताई, लेकिन पार्टी के फैसले का खुलकर विरोध राजेश शर्मा, राजेश पायक ने ही किया। निर्दलीय मैदान में उतरने की चेतावनी देने वाले नेताओं में राजेश सिंह पायक सबसे बड़ा चेहरा हैं। कुर्रा निवासी राजेश सिंह पायक ने ही अपने आवास पर यह बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सटई क्षेत्र के कांग्रेस नेता, टिकिट के दावेदार एवं सेवादल के जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राजेश शर्मा, राजकुमार सिंह मुन्नाराजा झमटुली, राजकुमार शर्मा, कैलाश कुशवाहा, गोरेलाल राजपूत मौजूद रहे।

निर्दलीय लड़ने की कार्यकर्ताओं की मांग

मीडिया से चर्चा करते हुए राजेश पायक ने कहा कि पार्टी ने हमें अपाहिज कर दिया है। हम पांच साल भाजपा से लड़ते रहे, संघर्ष करते रहे लेकिन टिकिट एक ऐसे व्यक्ति को दे दिया जिसे क्षेत्र का एक भी कार्यकर्ता नहीं पहचानता। हमें इस तरह का फैसला मंजूर नहीं है। यदि यह फैसला बदला नहीं गया तो हम निर्दलीय तौर पर मैदान में उतरेंगे। पायक ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार उनसो निर्दलीय चुनाव लड़ने का आग्रह कर रहे हैं। और वे कार्यकर्ताओं की इस मंशा से कांग्रेस के नेताओं का अवगत भी करवा चुके हैं। छतरपुर में होने वाली प्रिंयका गांधी की सभा में भी इस मामले पर विरोध प्रदर्शन की संभावना जताई जा रही है।

 

 

Share:

Next Post

अमेरिका ने इस्राइल भेजे मरीन कॉर्प्स जनरल व सैन्य सलाहकार, युद्ध में करेंगे मदद

Tue Oct 24 , 2023
जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल-हमास युद्ध (Israel-Hamas war) तीसरे सप्ताह भी जारी है, जिसमें करीब 6000 लोगों की मौत (About 6000 people died) हो गई। इस बीच पेंटागन (Pentagon) ने बताया कि अमेरिका (America) ने एक मरीन कॉर्प्स जनरल (Marine Corps general) सहित सैन्य सलाहकारों (military advisers ) को इस्राइल भेजा (Sent Israel) है। सैन्य अधिकारी युद्ध […]