विदेश व्‍यापार

ChatGPT की निर्माता OpenAI ने CEO को पद से हटाया, विरोध में प्रेसिडेंट ने भी दिया इस्तीफा

वाशिंगटन (Washington)। चैटजीपीटी (ChatGPIT) की निर्माता ओपनएआई (OpenAI) से एक बड़ी खबर सामने आई है। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी (Company) ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम आल्टमैन (Chief Executive Officer Sam Altman) को पद से हटा (Removed from post) दिया है। ओपनएआई के प्रेसिडेंट (President of OpenAI) ग्रेग ब्रॉकमैन (Greg Brockman) ने भी कंपनी के इस फैसले के विरोध में पद से इस्तीफा (Resignation from post) दे दिया। कंपनी ने एक ब्लॉग में खुलासा किया कि ओपनएआई के बोर्ड को अब आल्टमैन पर भरोसा नहीं रह गया था। बोर्ड को उनके नेतृत्व क्षमता पर भरोसा नहीं था। इसकी मुख्य वजह बोर्ड सदस्यों और सैम के बीच बातचीत की कमी बताई जा रही है।


आल्टमैन ने किया ट्वीट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा मुराती अब अंतरिम सीईओ के रूप में कार्यभाल संभालेंगी। पद से हटाए जाने के बाद आल्टमैन ने ट्वीट कर कहा, मैंने ओपनएआई में जितना समय बिताया, मुझे वह बहुत पसंद आया। मुझे सबसे ज्यादा मजा कंपनी के प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करके आया है। इस्तीफा देना परिवर्तनकारी निर्णय था। अब क्या करूंगा, क्या होगा बाद में बताऊंगा।

ब्रॉकमैन ने साथियों को किया मेल
वहीं, ब्रॉकमैन ने प्रेसिडेंट के पद से इस्तीफा देते हुए कंपनी के अपने सभी साथियों को एक मेल किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं। मैं एक सुरक्षित कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) बनाना चाहता था, जो समाज का कल्याण कर सके।

Share:

Next Post

खतरनाक हुआ Cyclon Midhili, पूर्वी राज्यों में भारी बारिश की संभावना, रेड अलर्ट जारी

Sat Nov 18 , 2023
आइजोल (Aizawl)। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में उठे चक्रवाती तूफान मिधिली (Cyclonic storm Midhili) के कारण पूर्वी राज्यों (eastern states) में भारी बारिश की आशंका (possibility Heavy Rain) है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट जारी (Red alert issued) किया है। एक दिन पहले, शुक्रवार को भी पूर्वोत्तर राज्यों […]