इंदौर न्यूज़ (Indore News) चुनाव 2024

इंदौर: EVM जमा करने पहुंचे कर्मचारी होते रहे परेशान, सामग्री लेने वाले अधिकारी रहे नदारद

इंदौर। विधानसभा चुनाव (assembly elections) में इंदौर (Indore) में इस बार 73 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। शाम को ईवीएम (EVM) जमा करने गए मतदान दलों के कर्मचारियों को परेशान होना पड़ा। नेहरु स्टेडियम में व्यवस्था चरमरा गई। मतदान दल के कर्मचारियों से सामग्री लेने वाले ही नजर नहीं आ रहे थे। देर रात तक कर्मचारी परेशान रहे।


बता दें कि इंदौर के नेहरू स्टेडियम में मतदान दल के कर्मचारियों को चुनाव के बाद ईवीएम सहित कई सामग्री जमा करानी थी। इसके लिए कई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन देर रात जब मतदान कर्मी नेहरू स्टेडियम पहुंचे तो उनसे सामग्री लेने वाले ही नदारद नजर आए। ईवीएम और मतदान सामग्री लेने वाले अधिकारी कर्मचारी गायब हो गए।

कई पटवारी ड्यूटी से लापता थे। खासकर विधानसभा क्रमांक 3 में ड्यूटी पर गए अधिकारी-कर्मचारी ज्यादा परेशान होते रहे। कुछ समय इंतजार के बाद उनका सब्र भी जवाब देने लगा। कई अधिकारी-कर्मचारी नाराज होते नजर आए। अधिकारी जिम्मेदारों की तलाश में लगे रहे। बता दें कि 9 विधानसभा क्षेत्रों में 2561 मतदान केंद्र बनाए गए थे। हर केंद्र पर चार शासकीयकर्मियों की पोलिंग पार्टियां तैनात की गई थी।

Share:

Next Post

ChatGPT की निर्माता OpenAI ने CEO को पद से हटाया, विरोध में प्रेसिडेंट ने भी दिया इस्तीफा

Sat Nov 18 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। चैटजीपीटी (ChatGPIT) की निर्माता ओपनएआई (OpenAI) से एक बड़ी खबर सामने आई है। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी (Company) ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम आल्टमैन (Chief Executive Officer Sam Altman) को पद से हटा (Removed from post) दिया है। ओपनएआई के प्रेसिडेंट (President of OpenAI) ग्रेग ब्रॉकमैन (Greg Brockman) ने भी कंपनी […]