खेल

चेन्नई टेस्टःभारत ने पहले दिन लंच तक तीन विकेट पर बनाए 106 रन, रोहित का नाबाद अर्धशतक

चेन्नई। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक 3 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 80 और अजिंक्य रहाणे 05 रन बनाकर नाबाद हैं।

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और शुभमन गिल बिना खाता खोले ओली स्टोन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर वापस लौटे।

पहला विकेट गिरने के बाद रोहित ने चेतेश्वर पुजारा के साथ पारी को संभाला। 47 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से रोहित ने अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की।


85 के कुल स्कोर पर पुजारा 21 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर बेन स्टोक्स के हाथों कैच होकर पवेलियन लौटे। एक रन बाद ही 86 के कुल स्कोर पर मोईन अली ने कप्तान विराट कोहली को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। कोहली खाता भी नहीं खोल पाए।

बता दें कि इस टेस्ट मैच से भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल को टेस्ट पदार्पण करने का मौका मिला है। वॉशिंगटन सुंदर फिट नहीं हैं और उनकी जगह कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

लंबे समय से उनको टीम में मौका नहीं दिए जाने सवाल उठ रहे थे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अहमदाबाद में खेले जाने वाले डे नाइट टेस्ट को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है। मोहम्मद सिराज को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

Share:

Next Post

Kangana Ranaut ने रिंकू शर्मा हत्याकांड को लेकर अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

Sat Feb 13 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बिना डरे हर एक मुद्दे पर अपनी राय रखती आई हैं और रख भी रही हैं। कई सारी पार्टीज और नेताओं पर तंज कसने के बाद अब कंगना ने आप पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों ले लिया है। दिल्ली के बहुचर्चित रिंकू शर्मा […]