बड़ी खबर

छत्तीसगढ़ : सीआरपीएफ जवान ने अपने ही साथियों पर चलायी गोलियां, 4 की मौत

सुकमा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा जिले (Sukma District) में सीआरपीएफ (CRPF) के एक जवान ने अपने ही साथियों पर गोलियां चला दीं. गोलीबारी में 4 जवानों की मौत (4 soldiers killed in firing) हो गई और 3 जवान घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. घटना सुकमा जिले के मरईगुड़ा थाना इलाके के लिगम पल्ली सीआरपीएफ (CRPF) 50 बटालियन कैम्प में हुई. घटना रात तड़के करीब 3:30 बजे हुई. मौके पर CRPF के कई अधिकारी पहुंच गए हैं. वे उन जवानों के बीच हुए आपसी विवाद की वजह तलाश रहे हैं, जिसके चलते फायरिंग और हत्या जैसी घटना हुई.



सीआरपीएफ(CRPF) के जवान रितेश रंजन ने अचानक अपने साथियों पर गोलियां दागनी शुरू कर दीं. इसके बाद कैंप में हड़कंप मच गया. आरोपी जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक जवानों के नाम धनजी, राजिब मंडल और राजमणि कुमार यादव हैं. चौथे मृतक जवान का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है. घटना के बाद 3 घायलों को पहले भद्राचलम उपचार केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें एमआई17 हेलीकॉप्टर से रायपुर के निजी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है. रायपुर एयरपोर्ट पर एंबुलेंस भेज दी गई है. दूसरी ओर, बस्तर IG पी. सुंदरराज ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि ये घटना तड़के करीब 3:30 बजे की है. गोली चलाने वाले जवान को काबू कर लिया गया है. पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट होगा. IG सुंदरराज घटना स्थल के लिए हेलीकाप्टर से रवाना हुए.

सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. सूचना मिलते ही सभी फोर्स से संपर्क किया गया. गोलीबारी में 2 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई थी. घायलों को पास के उपचार केंद्र भद्राचलम ले जाया गया था. वहां, 2 जवानों की इलाज के दौरान मौत हो गई. उसके बाद घायलों को रायपुर ले जा रहे हैं. शर्मा ने कहा कि जवानों के बीच हंसी-मजाक चलता रहता है. लगता है आरोपी ने किसी मजाक की बात को गंभीरता से ले लिया. एक सवाल के जवाब में एसी शर्मा ने कहा कि हम लोग जवानों के लिए ब्रेन मैपिंग का कार्यक्रम करते हैं. साइकोलॉजिस्ट, हेल्थ एक्सपर्ट्स आते हैं और जवानों का टेस्ट करते हैं. सीआरपीएफ भी इस तरह के कार्यक्रम करते रहते हैं. लेकिन, किसी के मन में क्या चल रहा है वो हम नहीं कह सकते. हम बार-बार जवानों से मिलते हैं, काउंसलिंग करते है, कल्चरल प्रोग्राम्स करते हैं. हमने हाल ही में फिल्म दिखाई, खेल खिलाए.

Share:

Next Post

तोप से गोले दागने के साथ नए हथियारों का उत्तर कोरिया ने किया परीक्षण

Mon Nov 8 , 2021
सियोल। उत्तर कोरिया(North Korea) ने कुछ नए हथियारों का परीक्षण(testing new weapons) किया है। उत्तर कोरिया सेना(north korea army) ने तोप से गोले दागने का अभ्यास(cannon firing practice) किया। सरकारी मीडिया के मुताबिक इस दौरान नए हथियारों की जांच (new weapons test) की गई। मैकेनाइज्ड यूनिटों (mechanized units) के बीच शनिवार को तोप दागने की […]