सियोल। उत्तर कोरिया(North Korea) ने कुछ नए हथियारों का परीक्षण(testing new weapons) किया है। उत्तर कोरिया सेना(north korea army) ने तोप से गोले दागने का अभ्यास(cannon firing practice) किया। सरकारी मीडिया के मुताबिक इस दौरान नए हथियारों की जांच (new weapons test) की गई। मैकेनाइज्ड यूनिटों (mechanized units) के बीच शनिवार को तोप दागने की प्रतिस्पर्धा आयेाजित (cannon firing competition) की गई। समाचार एजेंसी के मुताबिक, इस अभ्यास का मकसद सेना का संपूर्ण प्रतिस्पर्द्धी प्रशिक्षण तेज करना है। सितंबर-अक्तूबर में उत्तर कोरिया ने कई नई मिसाइलों का परीक्षण किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved