बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

CM Shivraj ने एक साल पूर्ण होने पर किसानों के खाते में डाले 1530 करोड़

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के चौथे कार्यकाल का मंगलवार को एक साल पूरा हो गया। इस अवसर पर उन्होंने राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल (Minto Hall) में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशवासियों को अनेक सौगातें दीं। उन्होंने कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से प्रदेश के 30 लाख किसानों को राहत राशि की द्वितीय किस्त के 1530 करोड़ रुपये और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 17 लाख किसानों के बैंक खातों में 340 करोड़ रुपये अंतरित किए। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के 60 हजार ग्रामीण पथ विक्रेताओं के खातों में 10-10 हजार रुपये प्रति व्यक्ति के मान से 60 करोड़ के ऋण की सौगात सिंगल क्लिक के माध्यम से दी।

मुख्यमंत्री (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कन्यापूजन कर और दीप प्रज्जवलित कर प्रदेशवासियों को करोड़ों रुपयों के हितलाभ वितरण व विकास कार्यों के वर्चुअल लोकार्पण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बड़वानी, अलीराजपुर, शिवपुरी, बैतूल और होशंगाबाद में तैयार 8 कन्या शिक्षा भवन परिसरों के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग के 105 करोड़ रुपये से बने शैक्षिक भवनों का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सहित राहत राशि के हितग्राहियों को हितलाभ के चेक वितरित किए।
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चौथे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर आज हमारा संकल्प है कि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा। रहने की जमीन का मालिक हर गरीब को बनाया जाएगा। कोरोना काल में 3 लाख मकान बनाए गए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले 3-4 साल में कोई गरीब बिना मकान नहीं रहेगा, सबसे ऊपर पक्की छत होगी। शहरों में मल्टीस्टोरी में फ्लैट दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि आज पुलिसकर्मी भाइयों के लिए खुशखबरी है, हमने फैसला लिया है कि सभी पात्र टीआई अब डीएसपी बनाए जाएंगे। उन्हें प्रमोशन का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेंशनधारी, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, गरीबों के खातों में 28 हजार करोड़ रुपया डाले गए। मुझे कहते हुए गर्व है कि 3.23 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को 10-10 हजार रुपये ऋण के दिए जा चुके हैं। बच्चों की स्कॉलरशिप, दिव्यांग भाई-बहनों का पैसा आदि खातों में पहुंचाने की कोशिश की गई। इस प्रकार किसानों के खातों में कुल 88 हजार 813 करोड़ रुपया डाला गया। खरीफ फसल की ऋण अदायगी की तारीख भी अब बढ़ाकर 30 अप्रैल की जा रही है।
मुख्यमंत्री (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) शिवराज ने कहा कि पहले फसल नुकसान की राहत की 1550 करोड़ राशि और आज 1530 करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाले गए हैं। गेहूं, धान, ज्वार, बाजरा, सरसों की खरीदी के 36 हजार करोड़ रुपये किसानों को भुगतान किया गया। जीरो प्रतिशत ब्याज पर कर्जा दिया गया। हमने 44 लाख किसानों को फसल बीमा के 8800 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। उद्यानिकी फसलों के बीमा का 100 करोड़ रुपया अलग से डाला गया। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 78 लाख किसानों के बैंक खातों में 5474 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री कल्याण योजना के तहत पहले 1150 करोड़ और आज 340 करोड़ रुपये किसान भाइयों के खातों में डाले गए।
उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ न करें, पर्यावरण संरक्षण के लिए आप साल में किसी भी अवसर पर एक पेड़ जरूर लगाएं। मैं प्रधानमंत्री जी के “कैच द रेन” आह्वान पर आपसे भी वर्षा जल संरक्षण की अपील करता हूं। पंचायतों में पानी रोकने के लिए अधिक से अधिक जल संरचनाएं तैयार की जाएं। हम सभी दिन और रात काम करेंगे। मध्यप्रदेश को पिछड़ा नहीं रहने देंगे। हमारी अर्थव्यवस्था के तहत जीडीपी इस साल 10 लाख करोड़ पार कर जाएगी। प्रदेश की प्रति व्यक्ति प्रतिवर्ष आय 1 लाख हो गई है, इसे और बढ़ाने के प्रयास जारी रखेंगे। जनता की जिंदगी खुशहाल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे कहते हुए खुशी है कि सालभर में हमने 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की जमीन माफियाओं से मुक्त करा ली है। अकेले इंदौर में 40 हजार करोड़ रुपये की जमीन उनके वास्तविक मालिकों को दी जाएगी। माफिया नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। हमारा संकल्प है कि मध्यप्रदेश की धरती पर कम से कम एक लाख रोजगार व स्वरोजगार के अवसर पैदा करें। माताओं-बहनों का सशक्तीकरण हो। संबल योजना फिर चालू की। पेयजल योजनाओं के तहत कोरोना काल में लगभग 35 लाख परिवारों के लिए नल का कनेक्शन दे चुके हैं और बुरहानपुर पहला ऐसा जिला है, जहां हर गांव के हर घर में नल लग गया है।
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए रोजगार प्रमुख मुद्दा है। अगले माह 1800 से ज्यादा कारखानों का उद्घाटन एक साथ किया जाएगा। इनमें 5000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। 12 विशेष क्लस्टर मंजूर किए गए हैं। ये लगातार जारी रहेगा। अलग-अलग उद्योग आएं इसकी कोशिश हो रही है। हमारे बच्चे उद्योग लगा पाएं, इसके लिए नई योजना बनाई है, उस पर काम किया जा रहा है। यदि वह छोटा उद्योग लगाना चाहता है तो लोन बैंक देगा और हम गारंटी देंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए आज अभियान शुरू किया है, मेरी सुरक्षा, मेरा मास्क। मास्क को हल्के में न लें। इसे लगाकर रखें। 2 गज की सामाजिक दूरी बनाकर रखें। हम लॉकडाउन नहीं चाहते, काम-धंधा, व्यापार चलता रहे। इसलिए सावधानी रखना जरूरी है। जनता के सहयोग से उन कठिन परिस्थितयों पर विजय पाने में हम सफल हुए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को हृदय से धन्यवाद देना चाहूंगा कि कोरोना से लड़ाई में उन्होंने हमें अद्भुत नेतृत्व दिया। यह दुनिया में मिसाल है। सालभर हमने कितनी ही कठिन परिस्थितियों में काम किया, लेकिन जहां चाह होती है, वहां राह निकल जाती है। अगर इरादे नेक हों, इच्छाशक्ति मजबूत हो, समर्पण की भावना हो तो रास्ता निकलता चला जाता है। 
सीएम ने कहा कि आज 23 मार्च के दिन रात 9 बजे मैंने सीएम पद की शपथ ली थी। तब भी कोरोना चरम पर था,उससे निपटने की व्यवस्थाएं पर्याप्त नहीं थी। तब मुझे स्व. अटल जी की कविता की पंक्तियां “हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा” याद आईं और उन कठिन परिस्थितयों में हमने काम किया। मेरे प्रदेशवासियों, बहनों-भाइयों, आज मैं अपील करना चाहता हूं कि कोरोना का संकट भी समाप्त नहीं हुआ है। इससे बचना जरूरी है, सावधान रहना है। इससे बचने का प्रभावी उपाय मास्क लगाकर नाक-मुंह को कवर करना। हमारी सुरक्षा हमारा मास्क है।
Share:

Next Post

बच्चियों को ऑनलाइन क्लास के लिए Sonu Sood देंगे 300 मोबाइल

Tue Mar 23 , 2021
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Bollywood actor Sonu Sood) ने महामारी कोविड-19 (Pandemic Kovid-19) के चलते हुए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर और जरुरतमंदों की जिस तरह से मदद की उसे कोई भी भुला नहीं सकता है। आज पूरे विश्व में सोनू के इस नेक काम की सराहना हो रही है। लॉकडाउन(Lockdown) के बाद भी […]