भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

रिश्तेदार की अंतेष्टी में शामिल होने सीहोर पहुंचे मुख्यमंत्री

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह अपने निकट संबंधी दिवंगत भवानी सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये सीहोर पहुंचे। दिवंगत भवानी सिंह मु यमंत्री के छोटे भाई नरेन्द्र सिंह चौहान के ससुर थे। वह काफी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और शुक्रवार की देर रात उन्होंने 82 साल की लंबी उम्र के बाद अंतिम सांस ली।


पुलिस विभाग में सेवाएं दीं। जानकारी के अनुसार सीहोर के इंग्लिशपुरा क्षेत्र में रहने वाले पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त भवानी सिंह का शुक्रवार की देर रात निधन हो गया। श्री सिंह काफी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। दिवंगत भवानी सिंह मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे भाई नरेन्द्र सिंह चौहान के ससुर थे। बताया जाता है कि उन्होंने लंबे समय तक सीहोर पुलिस विभाग में अपनी सेवाऐं दी। मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी धर्मपत्नि श्रीमती साधना सिंह के साथ आज सुबह स्वर्गीय भवानी सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये सीहोर पहुंचे और उन्होंने दिवंगत आत्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारजनो को ढांढस बंधाया। इस दौरान सीहोर विधायक सुदेश राय, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Share:

Next Post

डाटा बेचने पर ही फायदे में रहेंगे टेलिकॉम कंपनियां

Sat Mar 12 , 2022
बीएसएनएल जुलाई तक लाएगा 4 जी सेवा, घाटे से उभरा भोपाल। देश के सबसे बड़ी दूरसंचार सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल)अब घाटे से उभर गई है। जुलाई तक बीएसएनएल देश में 4 जी सेवा शुरू कर देगी। अब बीएसएनएल का फोकस डाटा बेचने पर रहेगा। क्योंकि दूरसंचार कंपनियों की आमदनी डाटा से होती […]