भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

डाटा बेचने पर ही फायदे में रहेंगे टेलिकॉम कंपनियां

  • बीएसएनएल जुलाई तक लाएगा 4 जी सेवा, घाटे से उभरा

भोपाल। देश के सबसे बड़ी दूरसंचार सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल)अब घाटे से उभर गई है। जुलाई तक बीएसएनएल देश में 4 जी सेवा शुरू कर देगी। अब बीएसएनएल का फोकस डाटा बेचने पर रहेगा। क्योंकि दूरसंचार कंपनियों की आमदनी डाटा से होती है, अब वॉयस कॉलिग में कोई राजस्व नहीं मिलता है। यह बात बीएसएनएल मेजोरिटी एसोसिएशन (एआईजीईटीओए)के अखिल भारतीय महासचिव मोहम्मद वसी अहमद ने कही। वे राजधानी भोपाल में एआईजीईटीओए के आज से शुरू होने जा रहे छठवें अधिवेशन में शामिल होने के लिए आए हैं।



एआईजीईटीओए के अधिवेशन में देशभर से 200 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। अधिवेशन का मुख्य विषय बीएसएनएल की ‘प्राचीन गौरव को पुन: प्राप्त करना है है। जिस पर बीएसएनएल के अधिकारी चर्चा करेंगे। वसी अहमद ने बताया कि निगम के सीएमडी पीके पुरवार के निर्देशन में सरकारी कंपनी घाटे से उभर चुकी है। अब निगम का फोकस ग्रामीण भारत में सेवा प्रदान करना है। इसके लिए 1 लाख टॉवर लगाने का काम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि देश में डाटा की मांग ज्यादा है। बीएसएनएल सबसे किफायती पैकेज देता है और आज भी देश की पहली पसंद बीएसएनएल ही है। उन्होंने देश में 5 जी सेवा को लेकर कहा कि इसमें समय लगेगा। साथ ही इसके लिए बड़े निवेश की जरूरत होती है। 5 जी सेवा आने के बाद भी देश में अगले 7-8 साल 4 जी का ही वर्चस्व रहेगा। आज से शुरू होने जा रही बैठक में बीएसएनएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार पुरवार ओपर सेशन को संबोधित करेंगे। बैठक में एआईजीईटीओए के अध्यक्ष शील वर्मा, अरविंद बडनेकर, सी रमेश, विवेक वॉझल, श्रीमती योजना दास, सत्यानंद राजहंस समेत एमपी सर्कल व अन्य गणमान्य लोगों में शिरकत की है।

Share:

Next Post

अप्रैल से मीटर रीडिंग के साथ मिलेगा मोबाइल पर बिल

Sat Mar 12 , 2022
प्रदेश में अब बिजली विभाग बिल नहीं बांटेगा बल्कि बिजली बिल डिजिटल तकनीक से भेजेगा भोपाल। प्रदेश में बिजली के बिल बांटने और जमा करने की सुविधा में बदलाव की तैयारी हो रही है। अप्रैल माह से बिजली का बिल उपभोक्ताओं को सीधे मोबाइल पर मिलने लगेगा। पश्चिम मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंजीनियर […]