देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी MP MLA कोर्ट ने सुनाई 1 साल की सजा, जानें क्या है पूरा मामला?

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता जीतू पटवारी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। एमपी एमएलए कोर्ट ने जीतू पटवारी को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। जीतू पटवारी समेत उनके अन्य सहयोगियों को शासकीय कार्य में बाधा के मामले में दोषी ठहराते हुए एक साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 10 हजार जुर्माना भी लगाया है।


दरअसलस राजगढ़ जिले में 2009 में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहते जातू पटवारी ने आंदोलन किया था। इस दौरान शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, बलवा समेत अन्य धाराओं में एक मामले में कोर्ट केस हुआ था। मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह सजा सुनाई। कोर्ट में जीतू पटवारी के साथ कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, समर्थक और प्रदेश कांग्रेस के विधि विभाग के अध्यक्ष अजय गुप्ता भी कोर्ट में मौजूद रहे।

Share:

Next Post

‘जिनकी अपनी गारंटी नहीं, वो गारंटी देने के काम कर रहे हैं’, PM मोदी का AAP-कांग्रेस पर वार

Sat Jul 1 , 2023
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों पर जोरदार हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रेवड़ी वाले बयान पर तंज कसा। मोदी ने कहा कि जिनकी अपनी गारंटी नहीं..वो गारंटी देने के काम कर रहे हैं। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश […]