उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कैंसर यूनिट में बाल मरीजों का नहीं हो पा रहा उपचार

  • जाँच की सुविधा भी नहीं-केवल वयस्कों का ईलाज के लिए कर रहे रजिस्ट्रेशन

उज्जैन। जिला अस्पताल की कैंसर यूनिट में लगातार मरीज आ रहे हैं। यह आंकड़ा अब 5 हजार के पार पहुँच गया है। पिछले 6 साल से यह यूनिट पुराने प्रसूतिगृह भवन में संचालित हो रही है। यूनिट में सिर्फ वयस्क लोगों का ही उपचार हो पा रहा है। बाल मरीजों को संसाधनों के अभाव में उपचार से इंकार करना पड़ रहा है। सिंहस्थ 2016 के दौरान सख्याराजे प्रसूतिगृह नवनिर्मित 7 मंजिला चरक अस्पताल में शिफ्ट हुआ था। इसी के साथ रिक्त हुए प्रसूतिगृह में जिला अस्पताल में कैंसर यूनिट शुरु की थी। यहाँ तभी से यहाँ कैंसर मरीजों का सुबह आओ शाम को घर जाओ की तर्ज पर उपचार किया जा रहा है। स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के साथ-साथ कैंसर यूनिट में उपचार के अत्याधुनिक साधन और जाँच मशीनों की भी व्यवस्था इतने सालों में नहीं हो पाई है।



सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहाँ अगर कैंसर पीडि़त बच्चों को लेकर परिजन आते हैं तो उन्हें उपचार से इंकार कर दिया जाता है। इसके पीछे कारण यह है कि कैंसर पीडि़त बच्चों के उपचार में वयस्कों के मुकाबले अधिक सुविधाओं और अत्याधुनिक संसाधनों की जरूरत होती है, जो कैंसर यूनिट में कहीं भी नहीं हैं। यहाँ पिछले 6 सालों से केवल 10 पलंग के वार्ड में कैंसर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। गंभीर मरीजों को भर्ती करने की अभी भी यहाँ कोई व्यवस्था नहीं हैं। यूनिट के प्रभारी डॉ. के.सी. त्रिपाठी के अनुसार कैंसर यूनिट में पर्याप्त सुविधाओं और संसाधनों की कमी के चलते ओपीडी में अब तक रजिस्टर्ड हो चुके कैंसर मरीजों का सुबह आओ और शाम को वापस घर चले जाओ व्यवस्था के आधार पर ही उपचार किया जा रहा है।

जाँच की व्यवस्था भी नहीं
डॉ. त्रिपाठी के अनुसार अभी तक कैंसर यूनिट में रजिस्टर्ड मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हजार 200 तक पहुँच गई है। इनमें 1497 मरीजों को कीमौथैरेपी दी जा रही है, जबकि 250 मरीज पैलेटिव केयर अर्थात गंभीर अवस्था के हैं, उनका भी ईलाज किया जा रहा है। कैंसर यूनिट में मरीजों को 29 तरह की दवाएँ नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इसका अलग से कोई बजट नहीं है। दवाओं की मांग सिविल सर्जन कार्यालय के जरिये शासन से की जाती है और अस्पताल की अन्य दवाओं के साथ ही यह दवाएँ कैंसर यूनिट तक पहुँचती है। उन्होंने यह भी कहा कि कैंसर के उपचार में सीटी स्कैन मशीन से जाँच की आवश्यकता करीब-करीब सभी मरीजों को होती है लेकिन यहाँ यह सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें निजी जाँच केन्द्रों पर जाकर इसका महंगा खर्च उठाना पड़ रहा है।

Share:

Next Post

मृत लाँस नायक का आज सुबह सैन्य सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

Fri May 27 , 2022
कल दोपहर रुई के समीप दुर्घटना में हुई थी मौत-माँ के बीमार होने पर एक माह की छुट्टी पर आया था-रिजर्वेशन कराने नागदा गया था उज्जैन। कश्मीर के पट्टन क्षेत्र में पदस्थ लाँस नायक अपनी माँ के बीमार होने पर एक माह की छुट्टी लेकर अपने ग्राम कचनारिया झाला आया था और 29 तारीख को […]