img-fluid

बच्चों को गणतंत्र दिवस पर लड्डुओं की जगह खीर, पूड़ी और हलवा मिलेगा

January 14, 2025

उज्जैन। गणतंत्र दिवस के इस बार स्कूली बच्चों को लड्डुओं की जगह खीर, पूड़ी और हलवा मिलेगा। इसके लिए राशि की व्यवस्था जनसहयोग, जनभागीदारी से की जाएगी। इस संबंध में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण ने सभी कलेक्टरों और जिला पंचायत के सीईओ को निर्देश जारी किए गए हैं।


गणतंत्र दिवस पर बच्चों को बूंदी के लड्डुओं की जगह स्वादिष्ट भोजन मिलेगा। इसके लिए हर स्कूल में विशेष व्यवस्था की जाएगी। आयोजन को लेकर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण ने सभी कलेक्टरों और जिला पंचायत के सीईओ को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम उपरांत बच्चों को विशेष भोज दिया जाएगा। भोज के लिए आर्थिक व्यवस्था जनसहयोग या जनभागीदारी होगी। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत लक्षित सभी स्कूलों में आयोजित होने वाले विशेष भोज में जिन लोगों द्वारा आर्थिक सहयोग दिया जाएगा, उन्हें भी बुलाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि इस विशेष भोज में जिलाधीश के अलावा जिला पंचायत सीईओ किसी एक स्कूल में जरुर शामिल हों। साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अथिति को भी आमंत्रित करें। इस भोजन कार्यक्रम की निगरानी के लिए जनपद पंचायत, जन शिक्षा केंद्र के प्रभारी को जिम्मेदारी सौंपे। स्कूल के प्रधानाध्यपक और नोडल शिक्षक को भोजन की स्वच्छता का दायित्व सौंपा जाए। स्कूलों में विशेष भोज के लिए शासन की ओर से किसी भी तरह का अतिरिक्त बजट जारी नहीं किया गया है। अधिकारियों को जनभागीदारी या जन सहयोग से ही यह कार्यक्रम करना होगा। साथ ही 26 जनवरी पर स्कूल को मिलने वाले फंड, मिड डे मील में उपयोग में होने वाली भोजन सामग्री का उपयोग विशेष भोज में किया जा सकेगा। गाँवों में पंचायत प्रतिनिधियों से भी सहयोग लिया जा सकता है। साथ ही अन्य शासकीय कार्यालय भी इसमें सहयोग कर सकते हैं।

Share:

मकर संक्रांति आज... महाकाल को लगा तिल और गुड़ का भोग, शिप्रा में हो रहा स्नान

Tue Jan 14 , 2025
सुबह से दान पुण्य का दौर चला-रातभर पतंग बाजार रहा आबाद, लाखों का हुआ व्यवसाय उज्जैन। आज मकर संक्रांति के अवसर पर भगवान महाकाल को तिल और गुढ़ का भोग लगाया गया है। सुबह हुई भस्म आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। मकर संक्रांति के चलते आज मंदिरों और शिप्रा नदी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved