बड़ी खबर

चीन ने पैंगोंग लेक के करीब तैनात की तोपें

फिंगर 4 से पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं चीनी सैनिक
नई दिल्ली। एलएसी पर टकराव के बीच खबर है कि चीन की पीएलए सेना ने पैंगोंग-त्सो लेक के करीब अपनी तोपें तैनात कर ली हैं। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, चीनी सेना ने इन तोपों की पैंगोंग लेक के करीब जबरदस्त किलेबंदी की है ताकि अगर हालात बिगड़ जाएं तो उन पर किसी गोलाबारी का असर ना हो। जानकारी के मुताबिक, इसके करीब ही चीन ने एक फील्ड-हॉस्पिटल भी खड़ा किया है।
सूत्रों की मानें तो पैंगोंग-त्सो लेक से सटे इलाके में तोपों को तैनात करने से ऐसा लगता है कि चीन के इरादे सही नहीं है, क्योंकि चीनी सैनिक पैंगोंग लेक से सटे फिंगर नंबर 4 इलाके से पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में चीनी सेना अपनी तैनाती इस इलाके में मजबूत करने में जुटी है, लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि दूसरे चरण की डिसइंगेजमेंट बातचीत असफल होने के चलते और चीनी सैनिकों द्वारा फिंगर 4 की रिज-लाइन से पीछे ना हटने के चलते चीनी सेना को ऐसा अंदेशा हो कि भारतीय सेना हमला कर सकती है, जैसा कि गलवान घाटी में हुआ था। इसलिए चीनी सेना ने अपने तोपखाने को यहां तैनात किया है।
पैंगोंग लेक में फील्ड हॉस्पिटल खड़ा करने के पीछे भी यही कारण हो सकता है कि गलवान घाटी की हिंसक झड़प में चीनी सेना को बड़ा नुकसान हुआ था। एक अनुमान के मुताबिक, चीन के कम से कम 40 सैनिक मारे गए थे और 100 से भी ज्यादा सैनिक घायल हुए थे। घायल सैनिकों को अस्पताल ले जाने के लिए चीनी सेना को हेलीकॉप्टर तक लगाने पड़ गए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि चीनी सेना ने घायल सैनिकों के इलाज के लिए यहां फील्ड हॉस्पिटल खड़ा किया है।
सूत्रों के मुताबिक, चीनी सेना की ये आर्टलरी पोजिशन फिंगर 8 के पीछे सिरिजैप के बेहद करीब है, लेकिन इन तोपों की जद में पूरा फिंगर एरिया है, क्योंकि फिंगर 1 से 8 तक की दूरी करीब 12-13 किलोमीटर की है। साथ ही फील्ड हॉस्पिटल की लोकेशन भी सिरिजैप और खुरनाक फोर्ट के बीच कही हैं।
पीएलए सेना की आर्टी-लोकेशन फिंगर 8 के पीछे है इसका पता पिछले हफ्ते ओपन-सोर्स सैटेलाइट इमेज से भी चलता है। इन सैटेलाइट इमेज में चीन की कम से कम 14 तोपों की लोकेशन साफ दिखाई पड़ रही हैं। ठीक उसी तरह फील्ड हॉस्पिटल भी दिखाई पड़ रहा है। लेकिन भारतीय सेना के पूर्व उपथलसेनाध्यक्ष, लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साह के मुताबिक, सैटेलाइट इमेज में जो फील्ड-हॉस्पिटल के टेंट पर जो प्लस-साइन लगा है उससे जरूरी नहीं है कि ये फील्ड-हॉस्पिटल हो, ये हो सकता है कुछ और हो और इसे छिपाने के लिए उसपर डॉक्टरी-चिन्ह लगा दिया गया हो।

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव

Sat Jul 25 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी […]