विदेश

China : महिलाओं की पिटाई पर तांग्शान शहर का ‘सभ्य’ दर्जा छिना, मामले में 9 लोग गिरफ्तार

बीजिंग । हाल ही में पुरुषों (men) के एक समूह द्वारा एक रेस्तरां (Restaurant) के बाहर चार महिलाओं (women) की सार्वजनिक पिटाई (beating) के बाद चीनी शहर तांग्शान से उसकी मानद ‘सभ्य’ स्थिति छीन ली गई है। महिलाओं के खिलाफ हमले से आक्रोशित लोगों ने न्याय की मांग की है।


चीन के उत्तरी क्षेत्र के तांग्शान शहर में 10 जून को बारबेक्यू रेस्तरां के कैमरों के फुटेज में एक शख्स एक महिला के बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए थप्पड़ मारते दिख रहा है। इसके बाद अन्य पुरुष भी इस मारपीट में शामिल हो गए और उसकी महिला साथियों की भी पिटाई शुरू कर दी गई।

इसके बाद दो महिलाओं को सड़क किनारे छोड़कर वे पुरुष चले गए। महिलाएं अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं जबकि इस हिंसा का सार्वजनिक निंदा के बाद नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अब शहर को सभ्य शहरों की मानद सूची से हटा दिया है। तांग्शान को 2011 के बाद चार बार सभ्य शहर का दर्ज दिया गया।

Share:

Next Post

Kerala : राहुल गांधी के वायनाड ऑफिस में तोड़फोड़, SFI के कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

Sat Jun 25 , 2022
केरल । केरल (Kerala) के वायनाड (Wayanad) में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कार्यालय (Office) में तोड़फोड़ (sabotage) की खबर आई है। इंडिन यूथ कांग्रेस (Indian Youth Congress) ने एक ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी के वायनाड कार्यालय की दीवार पर चढ़कर ऑफिस में घुसे। तोड़ फोड़ करने वाले गुंडों […]