बड़ी खबर विदेश

ह्यूस्टन में चीनी दूतावास को अमेरिकी सुरक्षाकर्मियों ने कब्जे में लिया

ह्यूस्टन। अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास को आधिकारिक तौर पर शनिवार को बंद कर दिया गया है। चार दशक पहले खुले इस दूतावास को पहली बार इस तरह बंद करवाया गया है। अमेरिकी एजेंटों ने दूतावास के अंदर घुसकर इसे बंद कराया। कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने ह्यूस्टन में चीनी दूतावास बंद करने का आदेश दिया था। इसके बाद से दोनों देशों में तनातनी चरम पर पहुंच गई है। दोनों देशों के बीच पहले से ही कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर जुबानी जंग जारी है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिका ने चीन से 72 घंटे के भीतर ह्यूस्टन में अपने वाणिज्य दूतावास को बंद करने के लिए कहा था। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने आरोप लगाया था कि यह जासूसी और बौद्धिक संपदा की चोरी का एक केंद्र है। शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों ने वाणिज्य दूतावास पर अमेरिका में बीजिंग के जासूसी अभियानों का हिस्सा होने का भी आरोप लगाया था।
ह्यूस्टन में चीनी वाणिज्य दूतावास बंद करने के अमेरिका के फैसले पर पलटवार करते हुए चीन ने शुक्रवार को चेंगदू स्थित अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास बंद करने का आदेश दिया। दूतावास को बंद करने का आदेश देते समय, चीन ने अमेरिका पर अपने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने और राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।
ट्रंप प्रशासन द्वारा तय की गई समय सीमा समाप्त होने से एक घंटे से भी पहले वाणिज्य दूतावास पर लगे चीनी झंडे और सील को हटा लिया गया। अमेरिकी अधिकारियों ने इमारत पर कब्जा कर लिया। सुबह-सुबह, वाणिज्य दूतावास के कर्मचारी इमारत से अपना सामान हटाते देखे गए।
वहीं लगभग 30 प्रदर्शनकारियों को बैनर के साथ वाणिज्य दूतावास के बाहर जश्न मनाते देखा गया। दूतावास को बंद करने के लिए दी गई समय सीमा के खत्म होने से पहले ह्यूस्टन पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए और चार दशकों से चीन सरकार के कब्जे वाली इमारत के पास की सड़कों को बंद कर दिया। पुलिस ने वाणिज्य दूतावास की इमारत के चारों ओर सुरक्षा कड़ी कर दी है।
बता दें कि अमेरिका ने ह्यूस्टन स्थित चीन के वाणिज्य दूतावास को बंद करने का बुधवार को आदेश दिया और कहा था कि यह कदम अमेरिकियों की बौद्धिक संपदा और निजी सूचना की रक्षा के उद्देश्य से उठाया गया है। अमेरिका के कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग विनबेन ने इसे तनाव में अप्रत्याशित वृद्धि करने वाला करार देते हुए जवाबी उपाय करने की चेतावनी दी थी।

 

Share:

Next Post

सोनकर पहले से क्वॉरेंटाइन, अब गौड़ ने भी खुद को किया परिवार से अलग

Sat Jul 25 , 2020
मुख्यमंत्री के संक्रमित होने के बाद इंदौरी नेताओं में दहशत…हालांकि एक दिन पहले मिलकर आये थे इंदौर। लखनऊ में प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की अंत्येष्टि में शामिल होने मंत्री भदोरिया के साथ गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर चल पड़ा कि इंदौर के नेता […]