विदेश

अंतरिक्ष में रिकॉर्ड 6 माह बिताकर धरती पर लौटे चीनी यात्री, जोंगजिंग-6डी उपग्रह का प्रक्षेपण भी सफल रहा


बीजिंग। चीन के तीन अंतरिक्ष यात्री देश के चीनी अंतरिक्ष स्टेशन पर रिकॉर्ड छह महीने बिताकर शनिवार को धरती पर सुरक्षित लौट आए। अंतरिक्ष यात्री झाई झिगांग, वांग यापिंग और ये गुआंगफू को लेकर शेनझोउ-13 कैप्सूल उत्तरी चीन के आंतरिक मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र के गोबी रेगिस्तान में डोंगफेंग लैंडिंग स्थल पर 9:56 बजे सफलतापूर्वक उतरा।

‘ग्लोबल टाइम्स’ अखबार के मुताबिक, मेडिकल टीम ने चालक दल के सदस्यों का स्वास्थ्य दुरुस्त होने की पुष्टि की। रिपोर्ट के अनुसार, अंतरिक्ष यात्रियों ने तियानगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर 6 माह का समय बिताया। मिशन यात्रियों ने शेनझोउ-12 के 92 दिनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने के अलावा, इस मिशन ने देश के मानवयुक्त अंतरिक्ष इतिहास में कई और रिकॉर्ड भी बनाए हैं।

शेनझोउ-13 मिशन ने पहली बार आपातकालीन मिशन तंत्र की खोज की। शेनझोउ-12 मिशन की वापसी में लगभग 28 घंटे लगे थे, लेकिन शेनझोउ-13 ने केवल आठ घंटे में पृथ्वी पर वापसी की। अंतरिक्ष यात्री दल ने कैमरों को लगाने, परीक्षण करने के लिए दो स्पेसवॉक बीते साल नवंबर में वांग स्पेसवॉक करने वाली पहली चीनी महिला बनीं।

बचाव की थी पूरी तैयारी
पिछले साल अक्तूबर में मिशन शुरू करने वाले शेनझोउ-13 और लॉन्ग मार्च-2एफ वाई-13 के प्रक्षेपण के ठीक बाद अब शेनझोउ-14 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान और लॉन्ग मार्च-2एफ वाई-14 रॉकेट को प्रक्षेपण के लिए तैयार रखा गया था। ऐसा इसलिए ताकि अंतरिक्ष यान को पृथ्वी पर लौटने से रोकने वाली कोई भी खराबी होने पर शेनझोउ-13 के अंतरिक्ष यात्रियों के लिए बचाव कार्य किया जा सके।


अगले चरण की तैयारी जारी
अनुसंधानकर्ता तियानगोंग मिशन के अगले चरण को शुरू करने से पहले अब अंतरिक्ष स्टेशन पर उपयोग की जाने वाली प्रमुख तकनीकों का पूर्ण मूल्यांकन शुरू करेंगे। चीन मानवयुक्त अंतरिक्ष एजेंसी (CMSA) ने पिछले महीने कहा था कि अगले दो मिशन के लिए यात्रियों की पहचान कर ली गई है और वे प्रशिक्षण ले रहे हैं, लेकिन उनके नाम की घोषणा अभी बाकी है।

अंतरिक्ष में परिजनों-दोस्तों से भी की बात
चीनी केबल टीवी समाचार सेवा ‘सीजीटीएन’ ने बताया कि अंतरिक्ष यात्रियों ने वैज्ञानिक मिशन को अंजाम देने के अलावा अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर बैठे छात्रों के लिए विज्ञान पर दो व्याख्यान भी दिए। उन्होंने इस दौरान बच्चों के सवाल-जवाब कार्यक्रम भी किया। अंतरिक्ष में रहते हुए सभी यात्री इंटरनेट के जरिये मनोरंजन भी कर रहे थे और अपने परिवारों एवं दोस्तों से बात करने में भी सक्षम थे।

चीन ने जोंगजिंग-6डी उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया
चीन ने शुआन प्रांत में शियांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से एक नए उपग्रह जोंगजिंग-6डी का सफल प्रक्षेपण किया। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक, इसे लांग मार्च 3बी रॉकेट के जरिये प्रक्षेपित किया गया। जोंगजिंग-6डी का प्रक्षेपण विश्वसनीय, स्थिर व सुरक्षित रेडियो और टेलीविजन प्रसारण तथा संचार सेवाएं प्रदान करेगा।

Share:

Next Post

फांसी के फंदे पर लटका मिला दुकानदार ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

Sun Apr 17 , 2022
परिजन बोले- फांसी का फंदा कसा था, घुटनों के बल टिका था शव इंदौर।  एक दुकानदार (Shopkeeper) की संदिग्ध (Suspect) परिस्थितियों में मौत (Death) हो गई। उसके परिजन ने हत्या (Murder) का आरोप लगाया है। उसके गले में फांसी (Hanging) का फंदा कसा था, लेकिन उसका शव घुटनों के बल लटक रहा था। जितेंद्र पिता […]