बड़ी खबर व्‍यापार

20000 कर्मचारियों की छंटनी Citigroup, 1.8 अरब डॉलर के नुकसान के बाद लिया फैसला

बेंगलुरु (Bengaluru)। सिटी समूह (Citigroup) अगले दो वर्षों (next two years) में 20 हजार कर्मचारियों की छंटनी (lay off 20000 employees) करेगा। यह फैसला बैंक ने चौथी तिमाही में 1.8 अरब डॉलर के नुकसान (Loss of $ 1.8 billion in the fourth quarter) की रिपोर्ट के बाद लिया है। मुख्य वित्तीय अधिकारी मार्क मेसन ने कहा कि कंपनी के वर्तमान में दुनियाभर में 2,39,000 कर्मचारी हैं। मेसन ने कहा, कंपनी का लक्ष्य कर्मचारियों की संख्या 1,80,000 तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि किसी भी कंपनी के लिए इस तरह की कटौती से गुजरना मनोबल के लिए कठिन होता है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की कटौती से राजस्व वृद्धि में बाधा नहीं आएगी।


आरबीआई ने तीन बैंकों पर लगाया 2.49 करोड़ जुर्माना
आरबीआई ने नियामक मानदंडों के उल्लंघन पर धनलक्ष्मी और पंजाब एंड सिंध समेत तीन बैंकों पर 2.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को कहा, ‘कर्ज और अग्रिम-वैधानिक व अन्य प्रतिबंध’, केवाईसी और जमा पर ब्याज दर से जुड़े मानदंडों के कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए धनलक्ष्मी बैंक पर 1.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। नियम विरुद्ध जाकर एक कंपनी को कर्ज देने के मामले में पंजाब एंड सिंध बैंक पर एक करोड़ का जुर्माना लगा है। वहीं, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक पर 29.55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

फ्रीज 5,551 करोड़ के खिलाफ शाओमी ने दायर की अपील
कर्नाटक हाईकोर्ट ने शुक्रवार को शाओमी की यािचका पर सुनवाई की। मुख्य न्यायाधीश प्रसन्ना बी वराले और न्यायमूर्ति एमजीएस कमल की पीठ ने सुनवाई 20 जनवरी तक स्थगित करने से पहले कंपनी के वकील की ओर से दी गई दलीलें सुनीं। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कंपनी के फ्रीज किए गए 5,551.27 करोड़ रुपये के खिलाफ शाओमी ने याचिका दायर की थी।

विप्रो का मुनाफा घटा एचसीएल टेक में तेजी
विप्रो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 11.7 फीसदी घटकर 2,694.2 करोड़ रह गया। समेकित राजस्व 4.4 फीसदी कम होकर 22,205.1 करोड़ रह गया। विप्रो के बोर्ड ने प्रति शेयर एक रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणी की है। हालांकि, एचसीएल टेक का समेकित शुद्ध लाभ 6.2 फीसदी बढ़कर 4,350 करोड़ रुपये पहुंच गया। यह किसी भी तिमाही में कंपनी का अब तक का सर्वाधिक मुनाफा है।

विदेशी मुद्रा भंडार 22 माह के शीर्ष से फिसला
देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 22 महीने के उच्च स्तर से नीचे आ गया। लगातार चार हफ्ते तक बढ़ने के बाद यह भंडार 5 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 5.89 अरब डॉलर घटकर 617.3 अरब डॉलर रह गया। आरबीआई के मुताबिक, 5 जनवरी वाले हफ्ते में विदेशी मुद्रा संपत्ति 4.96 अरब डॉलर घटकर 546.65 अरब डॉलर रह गई। देश का स्वर्ण भंडार भी 83.9 करोड़ डॉलर घटकर 47.48 अरब डॉलर रह गया।

औद्योगिक उत्पादन घटकर आठ महीने के निचले स्तर
विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन की वजह से देश का औद्योगिक उत्पादन नवंबर, 2023 में घटकर आठ महीने के निचले स्तर 2.4 फीसदी पर आ गया। इससे पहले औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर मार्च, 2023 में सबसे कम 1.9 फीसदी रही थी। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के संदर्भ में मापी गई औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि नवंबर, 2022 में 7.6 फीसदी थी। आंकड़ों के मुताबिक, विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन की वृद्धि दर नवंबर, 2023 में घटकर 1.2 फीसदी रह गई। नवंबर, 2022 में यह 6.7 फीसदी थी। ऊर्जा उत्पादन की वृद्धि दर भी 12.7 फीसदी से कम होकर 5.8 फीसदी रह गई। खनन, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इन्फ्रा व निर्माण की वृद्धि दर भी सालाना आधार पर घटी है।

डॉलर के मुकाबले 6 पैसे मजबूत हुआ रुपया
रुपये में लगातार आठ कारोबारी सत्र में तेजी जारी है। शुक्रवार को यह डॉलर के मुकाबले 6 पैसे मजबूत होकर 82.95 पर बंद हुआ। घरेलू बाजारों में तेजी से रुपये को समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.08 पर खुला। दिन में 82.86 से 83.10 के दायरे में रहा।

Share:

Next Post

Poonch: 21 दिन बाद फिर सैन्य वाहनों पर Attack, फायरिंग कर भागे आतंकी, सर्च जारी

Sat Jan 13 , 2024
पुंछ (Poonch)। जम्मू संभाग (Jammu division) के पुंछ जिले (Poonch district) के कृष्णा घाटी इलाके में शुक्रवार की शाम आतंकियों ने सैन्य वाहनों पर हमला (Terrorists attacked military vehicles) कर फायरिंग (Firing) की। हालांकि, इसमें किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन घटना के तत्काल बाद सुरक्षा बलों (Security forces) ने पूरे इलाके […]