देश राजनीति

नागरिक अधिकारों का हनन कर रही है ममता-सरकार : राज्यपाल

कोलकाता। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर एक बार फिर ममता बनर्जी की सरकार पर हमला बोला है।

उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, “जब मैंने पश्चिम बंगाल में बम बनाने और हिंसा के बारे में बात की थी, तब भी कुछ हैरान करने वाली बात बाकी थी। मनीष शुक्ला की हत्या बैरकपुर में हुई और बाद में कोलकाता के बेलियाघाटा क्लब में विस्फोट हुआ है। 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात करने के बाद, मैंने स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। हाल की घटनाएं राज्य में लोकतांत्रिक स्थिति के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण लगती हैं। सरकार को नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए। लेकिन सरकार कोलकाता पुलिस और राज्य पुलिस इसका हनन कर रही है और यातना का कारण बन गयी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने के लिए फर्जीवाड़ा कर दिए शपथ पत्र : संजय सिंह

Thu Oct 15 , 2020
बागपत। जिले के कोतवाली बड़ौत क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह बुधवार की देर रात को शहर स्थित अमित तोमर एड. के आवास पर पहुंचे। इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि पिछले चार माह के दौरान उन्होंने सड़कों पर तमाम मुद्दों पर संघर्ष किया है उसका बखान करने की जरूरत […]