जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

सीजे ने थामी आजादी महोत्सव की मशाल, प्रभात फेरी को दिखाई हरी झण्डी

  • अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम प्रदेश में भर हुआ आयोजित

जबलपुर। आजादी पर्व की 75 वीं वर्षगांठ पर मनाये जा रहे आजादी अमृत महोत्सव का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। गत् दिवस शहर पहुंची मशाल जुलूस को आज शनिवार को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोह. रफीक ने अपने हाथों में थामी। इस दौरान हाईकोर्ट के न्यायधीशगण व सेना के अधिकारीगण मौजूद रहे। वहीं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्धारा आयोजित अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम प्रभात फेरी को सीजे श्री रफीक ने हरी झण्डी देकर रवाना किया।


विधिक जागरूकता हेतु प्रभात फेरी को प्रात: 8.30 बजे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जो कि उच्च न्यायालय से प्रारंभ हुई और विभिन्न मार्गो से होते हुए उसका समापन जिला न्यायालय में होगा। जिसमें जिसमें सालसा के अधिकारी-कर्मचारीगण व पैरालीगल वालेंटियर्स सम्मिलित होंगे।उक्त राष्ट्रव्यापी अखिल भारतीय जागरूकता एवं आउटरीच कार्यक्रम का शुभारंभ नई दिल्ली से किया जा रहा है, जो कि 14 नवंबर तक निरंतर चलेगा। जिसके अंतर्गत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में कोविड-19 प्रोटोकाल एवं शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रदेश के समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समिति द्धारा आज 2 अक्टूबर को प्रभात फेरी निकालकर आमजन को जागरूक किया गया। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक सहायता शिविर तथा अन्य गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर नालसा व सालसा की योजनाएं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

Share:

Next Post

कानपुर में पति पत्नी और बेटे की धारदार हथियार से गला रेत बेरहमी से हत्या, रस्सी से बंधे थे तीनों के शव

Sat Oct 2 , 2021
कानपुर। कानपुर (Kanpur) के फजलगंज (Fazalganj) में शनिवार सुबह पति-पत्नी (husband wife) और उनके 12 साल के बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर (by slitting) बेरहमी से हत्या (murder) कर दी गई। तीनों के शवों को रस्सी से बांध कर कंबल उड़ाने के बाद हत्यारा उन्हीं की बाइक (Bike) लेकर फरार हो गया। घटना […]