जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

भूसे के कमरे में मिली गांजे की बोरियां

  • कुंडम पुलिस की कार्रवाई, 29 किलों गांजा बरामद

जबलपुर। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके मादक पदार्थ तस्करी का अड्डा बन गये है। चारों ओर नशे का अवैध कारोबार चरम पर है। बीती रात पुलिस ने कुंडम के बघराजी क्षेत्रातंर्गत ग्राम जमुनिया बंदरिया के एक घर में दबिश दी, जहां भूसा रखने वाले कमरे में गांज से भरी दो बोरिया बरामद हुई। जिसमें 29 किलों सौ ग्राम गांजा कीमती करीब तीन लाख रुपये का बरामद किया गया। पुलिस ने मामले में मकान मालिक व उसके किरायेदार ारोपी को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।



पुलिस ने बताया कि बीती रात गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जमुनिया बंदरिया निवासी रतन सिंह मरावी के घर पर किराये से रहने वाले आनंद वाशिमकार भारी तादाद में गांजा लेकर आया है और दोनों ने उसे भूसे वाले कमरे में छिपा दिया है। जिस पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए तत्काल मौके पर दबिश दी। जहां पुलिस को भूसे वाले कमरे में दो बोरियां गांजे से भरी हुई मिली। जिनका तौल करने पर उक्त गांजा 29 किलों सौ ग्राम निकला। जिसकी कीमत दो लाख 90 हजार रुपये है। पुलिस ने गांजा जप्त करते हुए आरोपी जमुनिया निवासी रतन सिंह मरावी व अधारताल महाराजपुर निवासी 54 वर्षीय आनंद वाशिमकार को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस आरोपियों से गांजे के संबंध में पूछताछ कर रहीं है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी शहर से गांजा लाकर उसे यहां छोटे-छोटे पैकेट बनाकर उसे आसपास के ग्रामीण इलाकों में बेच देते थे।

Share:

Next Post

सीजे ने थामी आजादी महोत्सव की मशाल, प्रभात फेरी को दिखाई हरी झण्डी

Sat Oct 2 , 2021
अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम प्रदेश में भर हुआ आयोजित जबलपुर। आजादी पर्व की 75 वीं वर्षगांठ पर मनाये जा रहे आजादी अमृत महोत्सव का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। गत् दिवस शहर पहुंची मशाल जुलूस को आज शनिवार को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोह. रफीक ने अपने हाथों में थामी। इस दौरान […]