ज़रा हटके मनोरंजन

Cleanest Villages India: जानिए भारत के सबसे साफ सुथरे गांव

नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारत में स्वच्छता  (Cleanest Villages India) को लेकर अधिक से अधिक जोर दिया जा रहा है। यही वजह है कि कुछ वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की ओर से स्वच्छता को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अभियान भी शुरू किया गया था, जिसमें देश के हर राज्य के प्रत्येक जिले को शामिल किया गया है। अब तो यहां तक कि गांव तक शामिल हो गए हैं।

बता दें कि कुछ लोगों को गांव में रहना पसंद होता है तो वहीं कुछ लोगों को शहर में रहना ज्यादा अच्छा लगता है. शहरों में रहना हर किसी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है. बढ़ती आबाजी के कारण कभी ना खत्म होने वाला ट्रैफिक जाम, लोगों का शोर शराबा, कंक्रीट की ऊंची –ऊंची इमारतें और रोज उड़ने वाली धूल मिट्टी और गंदगी, इस तरह के वातावरण में रहने वाले हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि वह एक ऐसी जगह जाए जो खूबसूरत दिखने के साथ शांत भी हो और जहां पर ताजी हवा में खुलकर सांस भी ली जा सके. भारत में ऐसी कई जगहें हैं जो अपनी इन्हीं सब खूबियों के लिए जानी जाती हैं. आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे गांवों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो अपनी खूबसूरती के साथ ही अपनी साफ-सफाई के लिए अधिक प्रसिद्ध है.



मावलिननांग-

मावलिननांग को एशिया का सबसे साफ गांव कहा जाता है. इस गांव को 2003 में डिस्कवर इंडिया द्वारा “एशिया के सबसे स्वच्छ गांव” की उपाधि से सम्मानित किया गया था. मावलिननॉन्ग के 95 घरों में से हर घर में बांस से बना एक कूड़ेदान है, जिसका इस्तेमाल कचरा इकट्ठा करने के लिए किया जाता है.

फिर इसे एक सामान्य गड्ढे में डालकर खाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इस गांव में 100 प्रतिशत लोग पढ़े-लिखे हैं. इस गांव में हर उस प्लास्टिक पर बैन है, जिसे आसानी से रिसाइकिल नहीं किया जा सकता. इसके अलावा गांव की हवा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए यहां धूम्रपान करना भी बैन है, यही नहीं, अगर कोई स्मोक करते हुए दिखता भी है, तो उसपर जुर्माना लगाया जाता है.

नाको वैली, हिमाचल प्रदेश-
यह गांव स्पीति वैली में स्थित है, और तिब्बती सीमा के बहुत करीब है. इस शांत छोटे से गाँव में एक प्राचीन मठ परिसर है, जो बौद्ध लामाओं की ओर से चलाए जाने वाले चार पुराने मंदिरों का एक समूह है. इन मंदिरों की दीवारों पर काफी सुंदर पेंटिंग की गई है. यह गांव भी अपनी साफ-सफाई के लिए काफी फेमस है.

खोनोमा –
यह गांव नागालैंड की राजधानी कोहिमा से लगभग 20 किमी दूर स्थित है. यह गांव सामुदायिक संरक्षण परियोजनाओं के लिए जाना जाता है. लगभग 3000 लोगों की आबादी वाला 700 साल पुराना यह गांव अपने हरे-भरे जंगलों और चावल के बागानों के लिए जाना जाता है.

इडुक्की-
इडुक्की, केरल में स्थित बेहद ही खूबसूरत गांव है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. नेचर लवर्स के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां आपको घुमावदार रास्ते, शांत हरे जंगल, कल कल बहते झरने और साफ झीलें देखने को मिलेंगी.

जीरो, अरुणाचल प्रदेश-
यहां की खूबसूरत घाटियां और स्वच्छता लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित करती है. यहां हर साल म्यूजिक फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाता है. यह जगह यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में भी शामिल है. जीरो में आपको सुंदर हरे-भरे घास के मैदान देखने को मिलेंगे. यहां की पहाड़ियों देवदार और बांस के पेड़ों से ढकी हुई हैं.

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मनमाने संचालन पर हाईकोर्ट सख्त, याचिका पर सुनवाई के बाद मांगा जवाब

Mon Jan 8 , 2024
जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) क्रिकेट एसोसिएशन (cricket association) संचालन मनमाने तरीके से किए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट (High Court) में जनहित याचिका दायर (PIL filed) की गई थी। याचिका में कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने लोढ़ा समिति की सिफारिश पर बीसीसीआई (BCCI) को दिशा-निर्देश जारी किए थे। एमपीसीए के संचालन […]