उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

घाटों पर सफाई और संकेतक लगे..गंगा दशहरे की तैयारी शुरू

  • कल निगमायुक्त भी पहुंच गए थे घाट की व्यवस्थाएँ जाँचने-नदी का पानी भी कम कर दिया

उज्जैन। लगातार एक के बाद एक नदी में डूबने से हुई मौतों के बाद नगर निगम ने दो दिन लगातार शिप्रा के घाटों की सफाई की। गहरे पानी वाले स्थान पर संकेतक लगा दिए। नदी का पानी भी रामघाट क्षेत्र में तीन फीट कम कर दिया। इसके बाद निगम आयुक्त व्यवस्था देखने पहँुचे और उन्होंने शिप्रा तट पर कल आयोजित होने जा रहे गंगा दशहरे की व्यवस्थाएँ करने के लिए कहा। निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता द्वारा मंगलवार को क्षिप्रा नदी के रामघाट, नृसिंह घाट, गऊघाट इत्यादी घाटों का निरीक्षण करते हुए घाटों की सफाई व्यवस्था देखी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटों पर फिसलन ना हो इसलिए ब्रश के माध्यम से सीढियों की सफाई करवाए एवं डोंगी के माध्यम से नदी से हार-फूल तथा अन्य निर्माल्य सामग्रीयों को निकलवाया जाए।



निगम आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि कल गुरुवार को गंगा दशहरा पर्व पर रामघाट पर आयोजन होते हैं, साथ ही गंगा कुंड पर विशेष पूजन का महत्व है इसको दृष्टिगत रखते हुए घाट एवं कुुड की समुचित सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। नगर निगम द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए घाटों पर सफाई व्यवस्था के साथ ही वस्त्र बदलने के लिए चैंजिंग रूम, संकेतक बोर्ड एवं निर्माल्य कुंड की व्यवस्था की गई है। निगम आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान सफाई अमले द्वारा नदी का जलस्तर कम होने के पश्चात फिसलन ना हों इसलिए घाट पर ब्रश के माध्यम से काई हटाई गई।

वार्ड 53 के उपस्थिति रजिस्टर में गड़बड़ी
आयुक्त द्वारा वार्ड 53 के तहत विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया साथ ही वार्ड अंतर्गत कार्यरत सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच करते हुए मेट से कार्य स्थलों एवं कर्मचारियों की संख्या की जानकारी मांगी। उपस्थिति रजिस्टर में कर्मचारियों की संख्या एवं उनकी उपस्थिति का विवरण सही नहीं पाए जाने पर मेट का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश संबंधित अधिकारी को देते हुए कहा कि दोबारा ऐसी गलती ना करें।

Share:

Next Post

जनता हुई जागरुक..नेताओं के वादों से पहले ही दिखाया आईना

Wed Jun 8 , 2022
नागदा (प्रफुल्ल शुक्ला)। तीन साल देरी से हो रहे नगर पालिका चुनाव को लेकर नेताओ ने भले ही कमर कस ली हो पर इस बार जनता भी पूरी तैयारी से बैठी नजर आ रही है। नेताओं के चुनाव लडऩे के दावों के बीच ही आम जनता से जुड़े वर्षों से लंबित मुद्दे सोशल मीडिया में […]