भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल में आग की चपेट में कपड़े की दुकान

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के उपनगर बैरागढ़ में दीपावली की रात रेडीमेड कपड़े की एक दुकान (readymade clothing store) में अचानक आग लग गई। इस हादसे की वजह से दुकान में रखा लाखों रुपये का कपड़ा जलकर राख हो गया। आग लगने का प्रारंभिक कारण आतिशबाजी की चिंगारी (fireworks spark) का कपड़ों पर आकर गिरना बताया जा रहा है।

स्टेशन रोड (station Road) पर समाजसेवी जसवंत राज राजानी की जेके फैशन के नाम से एक दुकान है। राजानी परिवार पूजा-अर्चना के बाद घर पर ही था। रात करीब 1 बजे उन्हें सूचना मिली की दुकान में आग लग गई है। पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। नगर निगम की दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया।


दुकान संचालक अमित राजानी के अनुसार दुकान की बिजली की फिटिंग तो पूरी सही है। इसलिए आग लगने का कारण किसी पटाखे की चिंगारी हो सकता है। शॉर्ट सर्किट नहीं हो सकता। देर रात को नगर निगम, पुलिस प्रशासन और बिजली कंपनी की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इस हादसे की वजह से पूरे इलाके की बिजली बंद कर दी गई। इसके चलते करीब चार-पांच घंटे तक लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी।

व्ही, जबलपुर जिला एवं सत्र न्यायालय की नई बिल्डिंग मे सोमवार रात अचानक ही आग लग गई। आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। सोमवार को दिवाली की छुट्टी थी जिसके चलते जिला एवं सत्र न्यायालय में न ही वकील थे और न ही न्यायाधीश। सूचना के बाद मौके पर दमकल वाहन पहुंचा और फिर जिला एवं सत्र न्यायालय में लगी आग को बुझाया गया।

Share:

Next Post

MP: पेट्रोल पंप पर सिगरेट पीने से रोका तो कर दी हत्या

Tue Oct 25 , 2022
देवास: मध्यप्रदेश के देवास जिले (Dewas district of Madhya Pradesh) में सिगरेट पीने से रोकने पर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. घटना के बाद हड़कंप मच गया. वही मामले में पुलिस (police) ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि प्रशासन (Administration) ने आरोपियों का ढाबा गिरा दिया है. लेकिन मृतक […]