बड़ी खबर

पूछताछ से पहले केजरीवाल ने कहा- ‘शायद बीजेपी ने CBI को दे दिया मुझे अरेस्ट करने का आदेश’

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से आज सुबह 11:00 बजे शराब घोटाले (liquor scam) में CBI पूछताछ करेगी. उनसे पहली बार इस मामले में पूछताछ (inquiry) होने जा रही है. वहीं सीबीआई हेड क्वॉर्टर और केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है. वहीं सीएम ने कहा कि आज मुझे सीबीआई ने बुलाया है. थोड़ी देर में घर से निकलूंगा. जब कुछ गलत किया ही नहीं तो छुपाना क्या? ये लोग बहुत ताकतवर हैं. विपक्षी दल केजरीवाल के समर्थन में आ गए हैं, तो बीजेपी केजरीवाल पर हमला हो गई है.


जानकारी के मुताबिक सीबीआई दफ्तर जाने से पहले अरविंद केजरीवाल राजघाट जा सकते हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर भारी पुलिस सुरक्षा बल तैनात किया गया है. वहीं केजरीवाल के साथ सीबीआई दफ्तर तक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, राजकुमार आनंद, आतिशी, इमरान हुसैन और कैलाश गहलोत भी जाएंगे.

केजरीवाल ने शराब घोटाले में सीबीआई के सामने पेश होने से पहले बयान जारी कर कहा कि कल से इनके सारे नेता चिल्लाकर कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे. शायद BJP ने CBI को आदेश भी दे दिया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करना है, अब BJP ने आदेश दिया है तो CBI की क्या मजाल है.

Share:

Next Post

क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका, फ्री में नहीं देख पाएंगे IPL, अब Jio Cinema के लिए देना होगा चार्ज

Sun Apr 16 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । जियो (Jio) की तरफ से क्रिकेट फैंस (cricket fans) को जोरदार झटका दिया गया है। दरअसल जियो ने अपने जियो सिनेमा प्लेटफॉर्म (Jio Cinema Platform) के लिए चार्ज करने का ऐलान किया है। बता दें कि जियो सिनेमा अभी तक पूरी तरह से फ्री था। लेकिन अब जियो सिनेमा ऐप […]