बड़ी खबर

सीएम गहलोत का बयान, लोकतंत्र बचाने यदि राष्‍ट्रपति या प्रधानमंत्री के घर भी जाना पड़े तो जाएंगे


जयपुर । राजस्थान के कांग्रेस में चल रहे सत्‍ता के घमासान और बाहर से चुनौती दे रही भाजपा के चलते इस वक्‍त जो परिदृश्‍य उभरा है, उस सबके बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि लोकतंत्र को बचाने की मौजूदा लड़ाई में अगर हमें राष्ट्रपति भवन या प्रधानमंत्री के घर के बाहर तक जाना पड़ा तो हम जाएंगे, हम इसमें चूकने वाले नहीं हैं। गहलोत ने उक्‍त बातें यहां विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए कही हैं ।

उन्होंने विधायकों से कहा कि आपकी ताकत है जिसकी बदौलत हम राजभवन तक पहुंचे हैं। ये लड़ाई किस स्तर की है, किस मकसद से है यह आप सबके सामने है। यह लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की है। कांग्रेस पार्टी का संदेश पूरे देश के लिए अहम मोड़ हो सकता है, वह लड़ाई हम लड़ रहे है। राजस्थान में आप लोग जिस मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं हमें विश्वास है कि विजय आप सबके साथ में होगी।

गहलोत ने कहा कि सभी विधायकों से फीडबैक लेंगे कि प्रदेश की जनता क्या चाहती है। उस रूप में आगे की रणनीति का फैसला किया जाएगा। हमें चाहे कहीं जाना पड़े चाहे, राष्ट्रपति भवन तक जाना पड़े हम जाएंगे, प्रधानमंत्री के घर के बाहर जाना पड़े हम जाएंगे, हम चूकने वाले नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा है कि पूरा राजस्थान आपके साथ है, यह खाली सरकार की लड़ाई नहीं है। यह देश में लो‍कतंत्र बचाने की लडाई है जिसमें आप ही जीतोगे।

इस बीच गहलोत ने विधायकों से पूछा कि क्या यह लड़ाई जारी रखनी है तो सभी विधायकों ने हाथ उठाकर कहा कि हाँ बिल्कुल हमें यह लड़ाई जारी रखनी है तथा हम इस लड़ाई को लड़ेंगे और जीतेंगे। राज्य में ईडी, इनकम टैक्स व अन्य केंद्रीय एजेंसियों के छापों की ओर इशारा करते हुए गहलोत ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

बतादें कि कांग्रेस व उसके समर्थक निर्दलीय व अन्य विधायका जयपुर के बाहर एक होटल में ठहरे हुए हैं। अपने विधायकों को एकजुट रखने के प्रयास यहां कांग्रेस की ओर से लगातार किए जा रहे हैं । इसके लिए सीएम गहलोत के अलावा कांग्रेस महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा व संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल भी विशेष प्रयास कर रहे हैं ।

Share:

Next Post

केजरीवाल सरकार कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों में गड़बड़ी कर रही है : अनिल कुमार

Sun Jul 26 , 2020
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल पर कोरोना के आकड़ों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। कुमार ने कहा कि केजरीवाल सरकार कोविड-19 पॉजिटिव के आंकड़ों में गड़बड़ी कर रही है और जिस विश्वसनीयता के साथ रेपिड एंटीजेन टेस्ट पर सरकार भरोसा कर रही […]