देश

सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार को कई मुद्दों पर घेरा

रांची : सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह अर्थव्यवस्था को लेकर दिग्भ्रमित कर रही है. सीएम सोरेन ने कई मोर्चों पर केंद्र सरकार को घेरा साथ ही देश में अर्थव्यवस्था के आंकड़ों के लेकर छिड़ी बहस के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दावा किया कि मौजूदा दौर में लोगों को दिग्भ्रमित करना महंगा पड़ सकता है. केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रदेश में विपक्षी दल को यह बताना चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था को लेकर वह आखिर कब तक असलियत नहीं मानेंगे. सीएम ने कहा कि भौतिकवादी युग में सूचना तंत्र इतने बड़े पैमाने पर फैला हुआ है कि लोगों को दिग्भ्रमित करना बीजेपी को महंगा पड़ सकता है.
विपक्ष कर रहा है अपना काम

उन्होंने प्रदेश में विपक्षी दल बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष का काम कैसा होना चाहिए यह सब देख रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष को यह भी समझना चाहिए कि केंद्र और राज्य सरकार में समन्वय से ही सर्वांगीण विकास होता है. दोनों को कदम ताल मिलाकर चलना पड़ता है. एक सवाल के जवाब में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां के उद्योगों से झारखंड के लोगों को लाभ मिले इसके लिए राज्य सरकार हरसंभव कदम उठा रही है.

Share:

Next Post

मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय का आरोप, खाद निजी क्षेत्र से बटवाने के कारण संकट गहराया, कालाबाजारी हो रही

Thu Sep 3 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को कहा है कि राज्य में किसानों को खाद निजी क्षेत्र के लोगों से बटवाने के कारण इसकी कालाबाजारी हो रही है। सिंह ने ट्वीटर पर ट्वीट के माध्यम से कहा है कि जब वे राज्य के मुख्यमंत्री थे, तब खाद सहकारी समितियों के माध्यम से […]