बड़ी खबर

CM केजरीवाल ने महंगाई का ‘गणित’ समझाते हुए कहा- 1 रोटी पर एक रुपया GST

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को हरियाणा के आदमपुर में तिरंगा यात्रा निकाली। इसके बाद यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र सरकार को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने महंगाई को लेकर कहा कि अनाप-शनाप टैक्स लगाए जाने की वजह से महंगाई बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि एक रोटी पर एक रुपए जीएसटी लगाया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि वह सब सच कह रहे हैं, यदि कुछ झूठ कहा तो उन पर केस कर दिया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”इतनी महंगाई हो रही है। चारों तरफ महंगाई से दुखी हो कि नहीं। मैं कई लोगों से पूछता हूं कि महंगाई क्यों हो रही है। बोले जी अपने आप हो रही है, भगवान ने कर रखी है। भगवान क्यों बढ़ाएगा, उसका आपसे कोई बैर थोड़ी है। क्यों हो रही है महंगाई, इन्होंने पिछले कुछ सालों में इतने टैक्स लगा दिए, अनाप शनपा। एक पैदा हुआ बच्चा भी टैक्स भरता है। आप एक रोटी खाते हो, एक रोटी पर एक रुपया जीएसटी लगता है। एक कप दही पर एक रुपया जीएसटी लगता है। आपने कपड़े पहन रखे हैं इन पर टैक्स लगता है। पंखा, बिजली, गेहूं, चावल पर टैक्स लगता है। इन्होंने इतना टैक्स लगा दिया। इस वजह से महंगाई बढ़ी है। बस सांस पर टैक्स लगाना बचा है, एक बार और आ गए तो वह भी कर देंगे।”

केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने हर चीज पर टैक्स लगा दिया। अंग्रेजों ने भी इनपर टैक्स नहीं लगाया था। ये जो रोटी और चावल पर भी टैक्स देते हो इसका क्या होता है। कोई सरकारी काम दूर दूर तक नहीं दिखत है तो यह अरबों-खरबों रुपया जा कहां रहा है। मैं लिस्ट लेकर आया हूं। इन्होंने अरबों खरबों के टैक्स माफ कर दिए हैं दोस्तों के। उन्होंने बैंकों से कर्ज ले रखा है। जब कर्जे वापस करने की बारी आई है तो उनकी नीयत खराब हो गई।


आप संयोजक ने केंद्र सरकार पर ‘दोस्तों’ का कर्ज माफ करने के लिए खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी लगाने का आरोप जड़ा। उन्होंने कहा, ”इनका एक दोस्त है, उसने 87 हजार करोड़ का कर्ज ले रखा है, सारा माफ कर दिया। कहां से पैसा आया, आपने जो रोटी पर टैक्स दिया था उसका पैसा। आपने बच्चे के दूध पर जो टैक्स दिया था उसका पैसा। एक और दोस्त है उसका 12 हजार करोड़ रुपए माफ कर दिया। 10 लाख करोड़ रुपए का टैक्स माफ कर दिया। इसलिए महंगाई बढ़ रही है। कोई दोस्त कहता है कि जी मेरे 7 हजार करोड़ माफ कर दो। फिर ये मंत्री को बुलाकर कहते हैं कि छाछ पर टैक्स लगा दो। जो पैसा आता है उससे दूसरे दोस्त का कर्जा माफ कर देते हैं। फिर एक औौर दोस्त आता है कहता है कि 9 हजार करोड़ माफ कर दो, फिर से मंत्री से कहते हैं कि दही पर टैक्स लगा दो।”

केजरीवाल ने आगे कहा, ”जितनी बातें कह रहा हूं, सच कह रहा हूं। यदि मैं कुछ भी झूठ बोलूंगा, ये केस कर देंगे कल मेरे ऊपर। पढ़ा-लिखा आदमी हूं, सब चोरी जानता हूं इनकी। अभी इन्होंने दिल्ली में मेरी सरकार गिराने की कोशिश की। 40 एमएलए तोड़ना चाहते थे। 20-20 करोड़ रुपए और मंत्री बनाने का ऑफर दिया। इस हिसाब से 800 करोड़ रुपए लेकर आए थे। कहां से आए ये रुपए? मध्य प्रदेश में विधायक मुफ्त में थोड़ी ना खरीदे थे। कर्नाटक, गोवा और असम में सरकार गिराई। 277 विधायक खरीद चुके हैं, 6 हजार करोड़ रुपए कहां से आए। यह आपके जीएसटी का पैसा है। इसलिए बढ़ रही है महंगाई।”

Share:

Next Post

उद्धव ठाकरे के बाद शरद पवार की भी टेंशन बढ़ा रही BJP, बेटी के गढ़ में सेंध की है तैयारी

Thu Sep 8 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा बीते कुछ महीनों से बेहद आक्रामक है और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के सत्ता से जाने के बाद से वह और आक्रामक हो गई है। एक तरफ उद्धव ठाकरे ने सत्ता खोई है तो वहीं एकनाथ शिंदे ने शिवसेना पर ही दावा ठोककर उनकी विरासत और सियासत दोनों के लिए चुनौती […]