बड़ी खबर

द‍िल्‍ली व‍िधानसभा में CM केजरीवाल ने पेश क‍िया व‍िश्‍वास मत प्रस्‍ताव, व‍िपक्ष मार्शल आउट

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली व‍िधानसभा (Delhi Assembly) के व‍िशेष सत्र (special session) की कार्यवाही शुरू होते ही आज दूसरे द‍िन व‍िपक्ष ने हंगामा क‍िया. हंगामे के चलते द‍िल्‍ली व‍िधानसभा की कार्यवाही का संचालन कर रही व‍िधानसभा की उपाध्‍यक्षा राखी ब‍िरला ने व‍िपक्ष के सभी सदस्‍यों को पूरे द‍िन के ल‍िए सदन की कार्यवाही से बाहर कर द‍िया. इसके बाद सदन के नेता और मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने मंत्री पर‍िषद की सहमत‍ि के बाद व‍िश्‍वास मत संबंधी प्रस्‍ताव पेश क‍िया. इसके बाद सदन में इस पर चर्चा शुरू की गई.


सदन में प्रस्‍ताव पेश करने से पहले मुख्यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने वक्‍तव्‍य देते हुये देश में बढ़ती महंगाई और केंद्र सरकार की कर्ज माफी योजना पर सवाल खड़े किये. उन्‍होंने बड़े उद्योगपत‍ियों के लोन माफ करने पर सवाल उठाए और मध्‍यम वर्गीय लोगों पर महंगाई की मार थोपने के संगीन आरोप लगाए. वक्‍तव्‍य के बाद चर्चा की शुरूआत सत्‍ता पक्ष के सदस्‍य राजेश गुप्‍ता ने की.

Share:

Next Post

क्यों 'बौने' हो रहे धान के पौधे? वैज्ञानिकों ने लगाया इस रहस्यमयी बीमारी का पता

Mon Aug 29 , 2022
नई दिल्लीः भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) ने पुष्टि की है कि मुख्य रूप से पंजाब और हरियाणा से रिपोर्ट किए गए धान के पौधों के ‘बौने’ होने के पीछे का कारण सदर्न राइस ब्लैक-स्ट्रीक्ड ड्वार्फ वायरस (SRBSDV) नाम की रहस्यमयी बीमारी है. सदर्न राइस ब्लैक स्ट्रीक्ड ड्वार्फ वायरस एक डबल स्टैंडर्ड आरएनए वायरस है, […]