जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश

विधायक की शादी में जमकर नाचे CM शिवराज, कमलनाथ भी पहुंचे थे

धार/झाबुआ। मध्‍यप्रदेश में गत दिवस दो शादियां हुईं जिसमें सूबे के बड़े नेताओं (great leaders) ने भी शिरकत की। एक शादी धार में कांग्रेस विधायक की (Congress MLA’s) हुई तो दूसरी झाबुआ जिले के कांग्रेस विधायक वालसिंह मैड़ा की बेटी की। इन दोनों में शादियों में मुख्‍यमंत्री (MP CM) से लेकर पूर्व मुंख्‍यमंत्री तक पहुंचे।


बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का एक बार फिर अनोखा अंदाज देखने को मिला है। वह मनावर से कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा की शादी में जमकर नाचे। हाथ में तीर-कमान थामकर सीएम शिवराज ढोल और मांदल की थाप पर झूमते नजर आए। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह धार के मनावर पहुंचे थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी इस शादी में पहुंचे। उन्होंने भी विधायक दूल्हे को आशीर्वाद दिया।



कांग्रेस विधायक की बेटी की शादी में कमलनाथ भी पहुंचे थे


दूसरी ओर झाबुआ जिले के पेटलावद से कांग्रेस विधायक वालसिंह मैड़ा की बेटी निर्मला के विवाह प्रसंग में शामिल होने के लिए सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ग्राम झकेला आए। वे यहां करीब आधा घंटा रूके और विधायक पुत्री निर्मला को आशीर्वाद देकर चले गए।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पहुंचने पर झकेला के अस्थाई हेलीपेड पर पेटलावद विधायक वालसिंह मैड़ा, पूर्व सांसद एवं विधायक झाबुआ, कांतिलाल भूरिया, थान्दला विधायक वीरसिंह भूरिया, युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने उनकी अगवानी की। हेलिपैड पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। उनके दौरे की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए ग्राम झकेला में हेलीपेड बनाया गया था।

Share:

Next Post

इस बार Salman Khan के गैलेक्सी अपार्टमेंट में नहीं होगा ईद का सेलिब्रेशन, बदल गया मेजबान और जश्न का स्थान

Tue May 3 , 2022
मुंबई। सलमान खान की ईद वाली पार्टी साल की खास पार्टियों में से एक होती है। इस दौरान वह सभी सितारों को अपने घर पर बुलाते हैं और एन्जॉय होता है। इस पार्टी के लिए फिल्मी सितारे बेहतरीन आउटफिट में नजर आते हैं। लेकिन शायद बार फेमस ईद की पार्टी का मेजबान और स्थान दोनों […]