भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

CM केजरीवाल पर जमकर बरसे CM शिवराज, कहा- जब AAP का अस्तित्व नहीं था

भोपाल (Bhopal)। मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में नेता धुंआधार प्रचार कर एक दूसरे पर हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  (Chief Minister Shivraj Singh Chouhaa) ने यूं तो प्रदेश में कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, लेकिन वरिष्ठजनों के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना देश की सबसे बड़ी सामाजिक क्रांति की योजना है. प्रदेश के बुजुर्ग तो सीएम शिवराज सिंह चौहान को श्रवण कुमार तक कहते हैं.

सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में यह योजना कई सालों से चल रही है. इतना ही नहीं अब तो प्रदेश सरकार बुजुर्गों को हवाई जहाज से भी तीर्थ दर्शन करवा रही है. हरियाणा सरकार ने भी मध्य प्रदेश की तर्ज पर प्रदेशवासियों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना संचालित करने का ऐलान किया है.

इन्हीं सब के बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को अपनी योजना बताई है. दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का ऐलान किए जाने पर केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है.



केजरीवाल द्वारा कहे गए इस कथन पर शिवराज ने उन्हें जमकर फटकार लगाई है. सीएम ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं. शिवराज ने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री रहते हुए साल 2012 में मध्यप्रदेश में तीर्थ दर्शन योजना शुरू की गई थी. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही तीर्थ दर्शन योजना की सफलता को देखते हुए हरियाणा सरकार भी इस तरह की योजना लॉन्च करने जा रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का ऐलान किया है. इसमें उन्होंने वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, अमृतसर और पटना साहिब आदि तीर्थ स्थानों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा रेलवे की फ्री यात्रा की जानकारी दी. इस योजना का लाभ 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को मिलेगा.

हरियाणा के सीएम द्वारा योजना शुरू करने को लेकर किए गए ट्वीट के अगले दिन रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना को भाजपा सरकार द्वारा अपनी सरकार की नकल करार दिया. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पूरे देश में अभी तक केवल दिल्ली में चल रही थी. पहली बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने चलाई. हमें खुशी है कि बीजेपी हमारी सरकार से सीखकर काम करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि खट्टर साहब, कोई तकलीफ आये तो पूछ लीजिएगा, हरियाणा वासियों की मदद करने में हमें बड़ी खुशी होगी.

Share:

Next Post

US: Fraud Case में सुनवाई के दौरान जज से भिड़ गए ट्रंप, बोले-आप मेरे खिलाफ ही फैसला सुनाएंगे

Tue Nov 7 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप (Donald Trump) धोखाधड़ी के मामले (fraud cases) में गवाही देने न्यूयॉर्क की अदालत (New York court) पहुंचे। यहां सुनवाई के दौरान वे न्यायाधीश (clash with Judge Arthur Engoron) से ही […]