भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जुर्माने के डर से रात में भी डामरीकरण कर रहे ठेकेदार!

संत नगर। उप नगर में पिछले दिनों भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा करीब दो दर्जन सड़क गलियों के डामरीकरण का भूमि पूजन किया गया था इसके बाद सड़क बनाने वाले ठेकेदार दिन रात सड़क निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं क्योंकि विधायक ने उन्हें समय सीमा में कार्य करने की चेतावनी देते हुए उन पर जुर्माना लगाने की बात भी कही थी। बी न्यू क्षेत्र में इन सड़कों का डामरीकरण कार्य पूर्ण हो गया है। भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा का आभार व्यक्त किया है आभार व्यक्त करने वालों में कमल विधानी, चंदू इसरानी, गुलाब जेठानी, मनीष बागवानी, रामू केवट, महेश खटवानी आदि शामिल है।


सड़क क्वालिटी की जिम्मेदारी अफसरों पर
विधायक रामेश्वर शर्मा ने सड़क क्वालिटी की जिम्मेदारी नगर निगम अफसरों पर छोड़ रखी है उन्होंने कहा कि अगर सड़क समय सीमा पूर्व उखड़ गई तो इसके जिम्मेदार नगर निगम के अफसर रहेंगे। हालांकि क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि सड़क डामरीकरण की मात्र 2-3 इंच परत बिछाई जा रही है जिससे पहली वर्षा में उसका उखडऩा संभावित है।

Share:

Next Post

ट्रेनों में भारी वेटिंग के चलते रेलवे ने यात्रियों से की ये अपील, नहीं मानें तो लगेगा जुर्माना

Fri May 26 , 2023
वेटिंग बेहिसाब, कई ट्रेनों में एक्स्ट्रा एसी चेयरकार कोच भोपाल। गर्मी की छुट्टियां शुरू होने के बाद लंबी दूरी की रेलगाडिय़ों में वेटिंग की स्थिति अभी तक क्लियर नहीं हो रही है। उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र के बीच भोपाल और आरकेएमपी होकर चलने वाली रेल गाडिय़ों में प्रतीक्षा सूची लंबी बनी हुई है। रेलवे कई […]