भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

बड़वाले महादेव मंदिर पहुंचे CM शिवराज ने सपत्नीक की पूजा-अर्चना, शिव रथ को खींचा

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) गुरुवार को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर राजधानी स्थित बड़वाले महादेश शिव मंदिर (Badwale Mahadev Shiva Temple)पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ भगवान भोले नाथ की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की। इसके बाद सीएम शिवराज ने शिव रथ को खींचा और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

सीएम शिवराज (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने ट्वीट कर जानकारी साझा करते हुए कहा ‘चलत्कुण्डलं भ्रू सुनेत्रं विशालं। प्रसन्नाननं नीलकंठं दयालं॥ मृगाधीशचर्माम्बरं मुण्डमालं । प्रियं शंकरं सर्वनाथं भजामि॥ महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भोपाल में बड़वाले महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की। ऊं नम: शिवाय! आदि देव भगवान शिव के पावन पर्व प्तमहाशिवरात्रि पर शिव रथ को खींचने का सुख और सौभाग्य मिला। हे महादेव आशीर्वाद दीजिये कि जनता की सेवा और प्रदेश की प्रगति के लिए पूरी सामथ्र्य, शक्ति के साथ कार्य कर सकूं। हर चेहरे पर सुख, शांति और आनंद की चिरस्थायी मुस्कान बिखेर सकूं! हर हर महादेव!
Share:

Next Post

Agra : ताजमहल में पूजा के लिए पहुंची हिंदूवादी नेत्री हिरासत में, ताज का घेराव

Thu Mar 11 , 2021
आगरा । महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के अवसर पर गुरुवार को हिन्दू महासभा (Hindu Mahasabha) की प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर (State President Meena Diwakar) ने दो अन्य साथियों के साथ ताजमहल (Taj Mahal) परिसर में पूजा करने का प्रयास किया लेकिन तभी सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। काफी देर पूछताछ […]