देश मध्‍यप्रदेश

विदिशा पहुंचे सीएम शिवराज ने सपत्नीक वर-वधु को दिया आशीर्वाद, उपहार भेंट किए

विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) रविवार शाम को सपत्नीक अल्प प्रवास पर विदिशा (Vidisha) पहुंचे और यहां वैवाहिक कार्यक्रमो (matrimonial events) में सम्मलित होकर वर-वधु को शुभ आशीर्वाद देते हुए उपहार भेंट किए।

मुख्यमंत्री चौहान अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान सहित दुर्गानगर स्थित जिला पंचायत सदस्य कैलाश रघुवंशी के घर पहुंचकर उनके यहां चल रहे वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने रघुवंशी की सुपुत्री डॉ शालिनी रघुवंशी संग डॉ प्रशान्त रघुवंशी को शुभाशीर्वाद देते हुए मंगल कामनाएं कीं।


मुख्यमंत्री चौहान ने सपत्नीक विदिशा प्रवास के दौरान पूर्व वित्त मंत्री राघवजी के परिवार के वैवाहिक कार्यक्रम स्थल परिणय गार्डन पहुंचकर लोकेश राघवजी सावला की सुपुत्री समिधा संग निरंजन के शुभ विवाह की पूर्व बेला पर आयोजित आशीर्वाद समारोह में शामिल होकर नव वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया व स्वरूचि भोज ग्रहण किया।

वैवाहिक कार्यक्रम स्थलों पर विधायक हरिसिंह सप्रे व लीना जैन, जिला क्राईसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य मुकेश टंडन, राकेश जादौन के अलावा पूर्व विधायक हरिसिंह रघुवंशी समेत अन्य जनप्रतिनिधि, नव दंपतियों के परिजनों के साथ-साथ कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आनंद ही ब्रह्म है

Mon Apr 18 , 2022
– हृदयनारायण दीक्षित आनंद सबकी अभिलाषा है। प्रसन्नता मापने का मानक तय करना कठिन है। लेकिन पिछले 10 वर्ष से आनंद या हैप्पीनेस की मात्रा जानने का काम जारी है। इसकी शुरुआत वर्ष 2012 में हुई थी। लगभग 150 देशों को इस रैंकिंग में शामिल किया जाता है। वैसे, व्यक्ति-व्यक्ति की प्रसन्नता के मानक अलग-अलग […]