बड़ी खबर राजनीति

सिद्धारमैया के बेटे ने दिया अमित शाह पर अपमानजनक बयान, भाजपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत

बेंगलुरु (Bengaluru) । कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddaramaiah) के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया (Yatindra Siddaramaiah) के खिलाफ भाजपा (BJP) ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग (Election Commission) में शिकायत (Complaint) दर्ज कराई। इसमें आरोप लगाया गया कि यतींद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करने के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। भाजपा की राज्य इकाई ने इसे लेकर निर्वाचन आयोग को पूर्व विधायक के खिलाफ पत्र लिखा है। इसमें कहा गया, ‘यह हमारे नेताओं पर निजी हमला है। यतींद्र सिद्धारमैया ने पूरी तरह से निंदनीय बयान दिया है। यह पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह पर निजी हमला है।’

यतींद्र ने गुरुवार को कहा था, ‘उन पर (अमित शाह पर) गुजरात में हत्या का आरोप है। उनकी आपराधिक गतिविधियों की पृष्ठभूमि रही है। लेकिन अब, वह देश में एक उच्च पद पर हैं।’ इस पर भाजपा नेताओं ने कहा कि मैसूर से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने पर यतींद्र की निराशा ने उन्हें ऐसे बयान देने के लिए प्रेरित किया। भाजपा नेताओं ने कहा, ‘सिद्धारमैया ने यतींद्र को मैसूरु से टिकट देने का वादा किया था, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया। वह निराश हैं और यही कारण है कि वह यह सब कह रहे हैं। वह एक छोटा बच्चा है और उसे राजनीति में कोई अनुभव नहीं है। जितना अधिक ये लोग भाजपा और उसके नेतृत्व के खिलाफ बात करते हैं, भाजपा उतनी ही मजबूत होगी।’


पिता के नाम पर राजनीति में आए यतींद्र: भाजपा नेता
भाजपा नेता सी टी रवि ने कहा, ‘यतींद्र अपने पिता के नाम पर राजनीति में आए। अमित शाह ऐसे नहीं हैं। उन्होंने बूथ स्तर पर बूथ अध्यक्ष के रूप में काम किया और फिर शीर्ष पर पहुंचे। वह अपने पिता के नाम पर राजनीति में नहीं आए। कुछ लोग अपने पिता के नाम पर सत्ता में आने पर इस तरह का व्यवहार करते हैं।’ इसके अलावा, भाजपा नेताओं ने यतींद्र की टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ चुनाव आयोग और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की भी घोषणा की। उन्होंने सिद्दारमैया से भी आग्रह किया कि अगर वह निष्पक्ष और संतुलित सरकार बनाए रखना चाहते हैं तो अपने बेटे के खिलाफ कार्रवाई करें। भाजपा नेता एन रविकुमार ने कहा, ‘यतींद्र ने गृह मंत्री अमित शाह के लिए बहुत अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया है। हम चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगे और हम पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराएंगे।’

Share:

Next Post

एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, होम लोन की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

Sat Mar 30 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । केंद्रीय रिजर्व बैंक (central reserve bank) के मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक से ठीक पहले एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज एचडीएफसी बैंक ने अपने रेपो-लिंक्ड होम लोन (home loan) की ब्याज दरों में 10-15 आधार अंकों की बढ़ोतरी की […]