उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, कहा- शिकायतों के निस्तारण में टाल मटोल बंद करें अधिकारी

वाराणसी। प्रदेश में दूसरी बार सरकार बनने के बाद पहले वाराणसी दौरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कड़े तेवर में दिखे। विकास कार्य और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का निर्देश दिया। कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का त्वरित निस्तारण जरूरी है। इसमें किसी प्रकार का टाल मटोल बर्दाश्त नहीं है।

सर्किट हाउस में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर आई शिकायतों को देखने से यह लगता है कि अधिकारी उसका निस्तारण करने के बजाय केवल एक-दूसरे पर निस्तारण की प्रक्रिया को टालते हैं। प्रार्थना पत्रों के निस्तारण को देखने से यह अभी प्रकाश में आता है कि संबंधित समस्याओं का निस्तारण नहीं होता, लेकिन पोर्टल पर अधिकारी उसे निस्तारण दिखा देते हैं, इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

अधिकारियों को छवि सुधारने की दी नसीहत
मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को अपनी छवि सुधारने की नसीहत भी दी। कहा कि पुलिस थानों में आम आदमी के साथ कुशल व्यवहार करना होगा। थानों में दलालों की कोई भूमिका नहीं चाहिए। पुलिस थाना, नगर निगम, तहसील, विकासखंड सभी अपने व्यवहार में सुधार लाएं और छवि सुधारें। उन्होंने विशेष रूप से अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने छवि को सुधारें। प्राय: यह देखने को मिलता है कि किसी भी घटना के बाद अधिकारी समय से मौके पर नहीं पहुंचते। इससे शासन एवं प्रशासन की छवि धूमिल होती है। अधिकारी सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे और सही जानकारी मीडिया को दे और सार्वजनिक करें। सायं काल एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फूट पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने और मिशन शक्ति कार्यक्रम को केवल एंटी रोमियो तक सीमित न रखते हुए इस पर वृहद कार्रवाई का निर्देश दिया।

परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी
बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जिले में चलने वाले विकास कार्यों से उन परियोजनाओं की रिपोर्ट मांगी, जो पूरी हो चुकी हैं और उनका लोकार्पण कराया जा सके। इस दौरान अधिकारियों की ओर से मुख्यमंत्री को रिपोर्ट भी सौंपी। जबकि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से विकास कार्यों का प्रेजेंटेशन भी दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी परियोजनाओं में समयबद्धता का ख्याल रखा जाना बहुत जरूरी है। इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने विकास कार्यों और एडीजी जोन एवं पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने अपराध नियंत्रण से संबंधित प्रगति का विस्तार से प्रेजेंटेशन दिया।


निर्माण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद यहां पर पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। काशी पर देश-दुनिया की नजर है। विकास कार्यों को पूर्ण करने वाली कार्यदायी संस्थाएं सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों का हर स्तर पर पालन करना जरूरी है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

किशोरों के टीकाकरण अभियान पर विशेष ध्यान देना होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना प्रबंधन पूरे देश और उत्तर प्रदेश में काफी बेहतर एवं उच्च दर्जे का संचालित रहा। ऐसे में टीकाकरण अभियान विशेषकर 15 से 17 साल वाले किशोरों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अब स्कूल-कॉलेज खुल चुके हैं, विशेष अभियान चलाकर इसके शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति समय से सुनिश्चित कराई जाए। संचारी रोग नियंत्रण का विशेष अभियान आज से पूरे प्रदेश में प्रारंभ हो गया है। इसके अंतर्गत स्वच्छता, साफ सफाई एवं फॉगिंग की व्यवस्था प्रभावी तरीके से निरंतर होना चाहिए। संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए।

क्रय केंद्रों पर किसानों को न हो परेशानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गेहूं क्रय केंद्रों और गेहूं खरीद की समीक्षा की। कहा कि गेहूं क्रय केंद्रों को पूरी तरह प्रभावी रखा जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि यहां किसानों को कोई परेशानी न हो। केंद्रों पर बोरो आदि सहित किसानों के बैठने आदि की समुचित व्यवस्था हो।

बाबा विश्वनाथ और कालभैरव से की मंगल की कामना

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ शनिवार को बाबा दरबार पहुंचे। प्रदेश के विकास, कल्याण और मंगल की कामना से उन्होंने बाबा विश्वनाथ का पूजन किया। बाबा का दर्शन पूजन करने के बाद सीएम ललिता घाट स्थित नेपाली मंदिर भी पहुंचे और नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। नेपाली मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री ने नेपाली वृद्ध आश्रम में रह रही वृद्ध माताओं से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना। इसके पूर्व सीएम ने काशी के कोतवाल का दर्शन पूजन किया। पुजारी राजेश मिश्र ने भैरवाष्टक मंत्र से सीएम का पूजन कराया।

खिड़किया घाट विकास कार्य, कज्जाकपुरा आरओबी का स्थलीय निरीक्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की रात स्मार्ट सिटी योजना से बनाए गए खिड़कियां घाट के विकास कार्य के साथ ही कज्जाकपुरा में निर्माणाधीन आरओबी का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद सेतु निगम के अभियंता को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर आरओबी के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराने का निर्देश दिया। निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों को पूरी तरह अपनाए जाने पर भी मुख्यमंत्री ने विशेष जोर दिया। कहा कि निर्माण कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जाए, जिससे कि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए।

Share:

Next Post

कश्मीर फाइल्स की तरह राम मंदिर आंदोलन पर बनेगी फिल्म! साध्वी ऋतंभरा ने कह दी ये बड़ी बात

Sun Apr 3 , 2022
नई दिल्ली: इन दिनों विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) काफी चर्चा में है. इसे लेकर साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Rithambara) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से द कश्मीर फाइल्स फिल्म में कश्मीर की स्थिति को बताया है, वैसे ही राम मंदिर के 500 […]