आचंलिक

सीएमओ ने चौक पड़े नाले की करवाई सफाई, सीवेज सिस्टम सही नहीं होने के कारण समस्या होती हैं उत्पन्न

सिरोंज। नगरी क्षेत्र की सीवेज सिस्टम सही नहीं होने के कारण अधिकांश क्षेत्रों में पानी निकासी की समस्या का सामना रहवासियों को करना पड़ता है। नाले नालियां चोक होने के कारण सबसे अधिक होती है । वहीं छतरी नाके से लेकर कस्टम पथ वाले नाले की सफाई नहीं होने के कारण नाला पूरी तरह से चौक पड़ा हुआ था जिस दिन अच्छी बारिश होती उसी दिन नाले में से बारिश का पानी नहीं निकल पाता, रहवासियों की समस्या को हमारे संवादाता के द्वारा शुक्रवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित करके नगर पालिका सीएमओ और प्रशासन के अधिकारियों के संज्ञान में लाने का कार्य किया तो शनिवार को नगर पालिका सीएमओ प्रदीप भदोरिया ने तत्काल नाले की सफाई करवाने के निर्देश सफाई हमले को दिए सुबह से ही सफाई अमला उक्त नाले की सफाई काम में जुटा रहा नाले में से बड़ी मात्रा में नाले कचरा और गंदगी को निकालने का काम किया गया लगभग 4 से 5 ट्राली कचरा उक्त नाले में से निकाला गया जिसको निकालने में कई घंटे सफाई कर्मियों को लग गए प्लास्टिक की बोतलों से लेकर कई तरह का कचरा उक्त नाले में जमा था जिसकी वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी। जिस दिन झमाझम बारिश होती उसी दिन नाले की गंदगी सड़क पर और घरों में बढ़ती हुई नजर आती वैसे ही नाला अतिक्रमण धारियों की चपेट में है ,जो कुछ बचा हुआ है उसमें गंदगी जमा हुई थी इसकी वजह से नाले में से पानी नहीं निकल पा रहा था । पिछले साल भी नाला चोक होने के कारण रहवासियों के घरों में बारिश का पानी भर गया था इस नाले की लंबाई काफी अधिक होने के कारण कई घरों का पानी नाले में से निकल कर जाता है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा समय रहते कोई ध्यान नहीं दिया गया है ।


अतिक्रमण धारियों अवैध रूप से है कब्जा
वहीं नाले को बनवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा के द्वारा राशि भी स्वीकृत कराई है पर निर्माण कब से प्रारंभ होगा इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है, नगर पालिका चुनाव के बाद ही काम प्रारंभ होगा ऐसी संभावना है । जिम्मेदार अधिकारियों को नाले का निर्माण करवाने के दौरान जिन अतिक्रमण धारियों अवैध रूप से कब्जा पर भी प्रशासन को कार्रवाई करके नाले को चौड़ा करवा कर निर्माण करवाना होगा तभी नाले में से सही तरीके से पानी की निकासी हो पाएगी

सीवेज सिस्टम सही नहीं होने के कारण सभी जगह होती है परेशानी
वैसे ही सीवेज सिस्टम शहर का सही नहीं होने के कारण अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने पर पानी बहता है, नाले नालियों की गंदगी सड़कों पर बहती हुई नजर आती है। निचली बस्ती और मुख्य बाजार में दुकानदारों को नुकसान भी उठाना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी निचली बस्तियों में रहने वाले लोगो को उठानी पड़ती है क्योंकि उनके घरों में बारिश का पानी भर जाने से उनकी घर गृहस्ती का सामान खराब हो जाता है। इस समस्या को दूर करने के लिए समय रहते जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा कदम नहीं उठाऐ जाते हैं , इसके कारण मुख्य बाजार में भी पानी निकासी की समस्या बारिश के दिनों में बनी रहती है कई दुकानदारों की दुकानों में पानी भर जाने से उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है । इसी तरह तलैया मोहल्ला, पीरजादा, कटरा, कस्टम पथ, नयापुरा मोहल्ल आदि में भी पानी निकासी की समस्या होने से रहवासियों को बारिश के दिनों में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । सीएमओ प्रदीप भदौरिया ने बताया कि खबर को संज्ञान में लेते हुए हमने तत्काल नाले की सफाई करवाई है, नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो ऐसे प्रयास हमारे द्वारा किए जा रहे हैं।

फोटो-3

Share:

Next Post

कृष्ण सुदामा की नगरी में गुरू पूर्णिमा की धूम

Wed Jul 13 , 2022
आज सुबह वर्षा के बीच हुए आयोजन-सांदीपनि आश्रम में संभागायुक्त ने किया पूजन एवं आरती उज्जैन। भगवान कृष्ण की शिक्षा स्थली रही उज्जैन और यहाँ पर गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है। आज सुबह पानी बरस रहा था और इस बीच मंगलनाथ रोड स्थित प्राचीन सांदीपनि आश्रम में विधिवत रूप से पूजन हुआ और आरती […]