आचंलिक

सीएम हेल्प लाइन के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का वेतन काटने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

  • पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई

सीहोर। जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई। टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, सीएम मॉनिट, सीएम घोषणाएं, लंबित आवेदनों तथा मु यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी विभाग 80 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर ए रैंकिंग बनाये रखे। उल्लेखनीय है कि विगत अनेक माहों में सीहोर जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों से कहा कि शासकीय दायित्वों के निर्वहन में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों में निराकरण में लापरवाही बरतने वाले तीन अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने तथा दो अधिकारियों को शोकॉज नोटिस तथा एक अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों में निराकरण में लापरवाही बरतने वाले बीएमओ आष्टा, बीएमओ श्यामपुर तथा सीडीपीओ भैरूंदा का एक दिन का वेतन काटने एवं जिला महिला बाल विकास अधिकारी एवं एसएलआर को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला अंत्यावसाई अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।



हर्षोल्लास, उमंग व उत्साह से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
आगामी 15 अगस्त,2023 को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास, उमंग व उत्साह के साथ मनाने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जिला मु यालय सहित पूरे जिले में स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय एवं भव्य आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने परेड एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Share:

Next Post

विकास की गंगा तो सिरोंज में बह रही है कुछ कागजों में तो कुछ घटिया रोड एवं अन्य निर्माण कार्यों में

Thu Aug 3 , 2023
सिरोंज। सिरोंज नगर पालिका में नगर परिषद को बैठे हुए लगभग 1 साल बीत गया इस एक साल में लगातार नगरपालिका विवादों के घेरे में बनी रही कभी नालियों पर जाली लघवाने को लेकर तो कभी ब्रेकर लगवाने को लेकर तो कभी नाश्ते में किए गए पैसे के खर्चे को लेकर तो कभी टेंट एवं […]