इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

अब स्कूटी नहीं बैटरी वाली ट्रायसिकल दिलाएंगे कलेक्टर

इंदौर। छह सौ से अधिक दिव्यांगों को स्कूटी देने के बाद कलेक्टर अब ऐसे दिव्यांग, जो स्कूटी के लिए पात्र नहीं हैं, उनके लिए बैटरी वाली साइकिल देने जा रहे हैं। इसके लिए शिविर लगाकर चिह्नांकन शुरू कर दिया गया है।


शहर में 14 हजार से अधिक दिव्यांग निवासरत हैं। पूर्व में कई दिव्यांगोंं को सहायक उपकरण प्रदान किए जा चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद बड़ी मात्रा में जिला प्रशासन के समक्ष आवेदन पहुंच रहे हैं, जिसे देखते हुए कलेक्टर ने विभाग को निर्देश दिए हैं कि ऐसे दिव्यांगों की सूची बनाएं, जिन्हें अब तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल सका है। उन्हें चिह्नांकित कर बैटरीचलित ट्रायसिकल व अन्य उपकरण प्रदान किए जाएंगे।

अब स्कूटी के लिए नए नियम तैयार
80 प्रतिशत से ज्यादा विकलांगता वाले ऐसे दिव्यांग, जो खुद का व्यवसाय या नौकरी करना चाहते हैं, उन्हें ही इस योजना के लिए पात्रता दी जाएगी। पूर्व में छह सौ से अधिक वाहन वितरित किए जा चुके हैं, लेकिन अब ऐसे दिव्यांगों की संख्या भी बढ़ रही है, जो बड़वानी, धार, देवास, उज्जैन, खंडवा जिले में निवासरत नहीं हैं।

Share:

Next Post

एक नंबर के वार्ड नंबर 3 में आज 7 स्थानों पर ड्रेनेज लाइन का भूमिपूजन करेंगे विजयवर्गीय

Thu Jan 4 , 2024
कुल 5 करोड़ के कामों का होगा भूमिपूजन, जरूरतमंदों को स्वेटर भी देंगे इंदौर। 1 नंबर के विधायक कैलाश विजयवर्गीय के मंत्री बनते ही चुनाव के दौरान जो-जो समस्याएं सामने आई थीं, उनका हल करना शुरू कर दिया है। चंूकि विजयवर्गीय अभी मंत्रिमंडल की बैठकों में व्यस्त हैं, इसलिए उनके स्थान पर उनके पुत्र पूर्व […]