भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

रेत के लिए बदनाम छतरपुर में बिना सिफारिश के कलेक्टर की पोस्टिंग

  • रैगांव उपचुनाव के बाद सतना कलेक्टर का तय था हटना

भोपाल। राज्य शासन ने प्रदेश में रेत खनन के लिए बदनाम छतरपुर जिले के कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह को हटाकर जबलपुर नगर निगम आयुक्त संदीप जी आर को कलेक्टर बनाया है। कलेक्टर कलेक्टर बनने के लिए कई अफसर लॉबिंग कर रहे थे, लेकिन शासन ने बिना किसी सिफारिश के 2013 बैच के आईएएस संदीप को कलेक्टर बनाकर भेजा है। साथ ही रैगांव विधानसभा उपचुनाव के बाद से सतना कलेक्टर अजय कटसेरिया का हटना तय था। खंडवा कलेक्टर की कार्यप्रणाली के चलते पार्टी नेताओं की शिकायत पर कलेक्टर अनय द्विवेदी को हटाया गया है। राज्य शासन ने छतरपुर में 2013 बैच के अफसर की पदस्थापना करके स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि अब छतरपुर में माफिया विरोधी अभियान सख्ती से चलेगा।


खास बात यह है कि मूलत: कर्नाटक निवास संदीप जे आर किसी भी नेता या जाति विशेष से जुड़े नहीं है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह पर छतरपुर कलेक्टर के रूप में जाति विशेष के पक्ष में काम करने के भी आरोप लगे थे। हालांकि शीलेन्द्र सिंह का तबादला रोकने के लिए सत्तारूढ़ दल के कई दिग्गज नेताओं ने सिफारिश की थी, लेकिन मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव पिछले महीने कलेक्टर से मिलने के लिए भाजपा विधायक द्वारा 4 घंटे तक धरने पर बैठने से बेहद नाराज थे। राज्य शासन ने खंडवा के कलेक्टर अनय द्विवेदी को मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, जबलपुर का एमडी बनाया गया है। उनके स्थान पर भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त के अपर आयुक्त अनूप कुमार सिंह खंडवा के नए कलेक्टर बनाए गए हैं। सतना के कलेक्टर अजय कटेसरिया को मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है। उनकी जगह औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के उप सचिव अनुराग वर्मा को सतना भेजा गया है।

चौधरी बने सीएम के ओएसडी
राज्य शासन ने मुख्यमंत्री के ओएसडी मकरंद देउस्कर को भोपाल का नया पुलिस कमिश्नर बना दिया था। इसके बादसे सीएम के ओएसडी का पद खाली हो गया। ऐसे में राज्य शासन ने एडीजी योगेश चौधरी को सीएम का नया ओएसडी बनाया गया है।

Share:

Next Post

समाधान शिविर लगाने और कार्रवाई बंद करने के लिए इकट्ठा हुए ऑटो वाले

Mon Dec 13 , 2021
लगातार हो रही चालानी कार्रवाई को लेकर अधिकारियों से की मांग भोपाल। ऑटो चालकों ने रिक्शाओं के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई को लेकर कल अधिकारियों के मार्फत परिवहन मंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की कि एक महीने के लिए कार्रवाई बंद की जाए, ताकि इस अवधि में सभी अपने कागजात ठीक करवा लें। इसके […]