खेल

टकने की चोट के चलते यूएस ओपन से बाहर हो सकती हैं गार्बाइन मुगुरूजा

नई दिल्ली। दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता स्पेन की गार्बाइन मुगुरूजा ने कहा कि टकने की समस्या ने उन्हें इस संदेह में डाल दिया है कि वे इस साल के यूएस ओपन में भाग लें या नहीं। मुगुरूजा ने इससे पहले पश्चिमी और दक्षिणी ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था।

बता दें कि, जानलेवा कोरोनावायरस महामारी के चलते पहले ही दुनिया की शीर्ष 10 खिलाड़ियों में से छह खिलाड़ियों ने यूएस ओपन के ड्रॉ से अपना नाम वापस ले लिया है।

दुनिया की पहले और दूसरे नंबर की खिलाड़ी ऐश बॉर्टी और सिमोना हालेप ने पहले ही इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इनके अलावा, डिफेंडिंग चैंपियन बियांका एंड्रीस्क्यू, एलिना स्वितोलिना, किकी बर्टेंस और बेलिंडा बेनकिक ने भी इस टूर्नामेंट में भाग लेने से मना कर दिया है।

इस वर्ष मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पूर्व विश्व नंबर एक मुगुरुजा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह ग्रैंड स्लैम में भाग लेने के लिए अभी भी ठीक हो सकती हैं।

मुगुरुजा ने ट्विटर पर कहा, “मेरी मेडिकल टीम की सिफारिश के बाद, मैंने अपने बाएं टखने में असहजता के कारण पश्चिमी और दक्षिणी ओपन से हटने का फैसला किया था।”

उन्होंने कहा, “मैं वास्तव में टूर पर वापस जाना चाहती हूं, और मैं न्यूयॉर्क से ही ऐसा करना चाहती हूं। मुझे पता है कि डब्ल्यूटीए और यूएसटीए हमारे लिए इसे संभव बनाने के लिए एक महान प्रयास कर रहे हैं और मैं कड़ी मेहनत करूंगी ताकि मैं कुछ दिनों में वहां पहुंच सकूं।”

यूएस ओपन का आयोजन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक फ्लशिंग मीडोज में किया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

ट्रक की केबिन से दो लाख से अधिक का डोडाचूरा जब्त, चालक गिरफ्तार

Wed Aug 19 , 2020
राजगढ़। जिले के जीरापुर थाना पुलिस टीम ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर सुसनेर रोड़ स्थित डग बालाजी मंदिर के सामने से घेराबंदी कर मादक पदार्थ का परिवहन करते हुए ट्रक को पकड़ा। पुलिस ने ट्रक की केबिन से प्लास्टिक के बोरे में रखा 44 किलो 200 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया, जिसकी कीमत दो […]