इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आइए! इंदौर को बनाएं सुरक्षित और नशामुक्त में शहर के प्रबुद्धजनों ने रखे विचार…

  • सेवा सुरभि ने शहर में बढ़ते अपराध और नशे को लेकर आयोजित की विचार गोष्ठी

इंदौर (Indore)। शहर में सामाजिक कार्यों के साथ ही शहर से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर वैचारिक गोष्ठियों (Seminars on key issues) को आयोजित करने वाली संस्था सेवा सुरभि ने रविवार को शाम प्रेस क्लब में शहर के अधिकारियों के साथ ही प्रबुद्धजनों के साथ एक विचार गोष्ठी ‘आइए! इंदौर को बनाएं सुरक्षित और नशामुक्त…’ आयोजित की। विचार गोष्ठी में विचार रखने वाले तमाम प्रबुद्धजनों ने शहर में नशे और बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता जताई और कहा कि इसे लेकर प्रशासनिक स्तर से लेकर सामाजिक तौर पर प्रयास होने चाहिए, तभी हम शहर को स्वच्छ रखने के साथ ही सुरक्षित रख सकेंगे।

इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित सेवा सुरभि की इस विचार गोष्ठी में इंदौर कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी, इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, अग्निबाण के प्रबंध संपादक राजेश चेलावत, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल त्रिवेदी सहित कई अन्य मौजूद रहे।

अग्निबाण के प्रबंध संपादक राजेश चेलावत ने कहा कि शहर में पिछले एक से डेढ़ महीने में जितनी भी घटनाएं हुई है, उसे देखकर लग रहा है कि इस शहर को क्या हो गया है। ऐसा लग रहा है मानो हम लोगों के जीवन में सहयोग का संस्कार भूल चुके हैं और एक-दूसरे के प्रति समर्पण की भावनाएं समाप्त हो चुकी है। अब हम रिश्ते केवल मतलब के लिए रखने लगे है। हमें लोगों की तकलीफों को समझना होगा और हमारे साथ काम करने वाले लोगों के घर परिवार की स्थिति, उनकी मुश्किलों को जानना-समझना होगा। साथ ही नशा करने के कारण जानकर उसे रोकने का प्रयास करना होगा और यह केवल प्रशासनिक और शासन स्तर पर ही नहीं होगा। हमें इसके लिए प्रयास सामाजिक स्तर पर करने होंगे। पुलिस प्रशासन को यह कोशिश करना होगी कि शहर में आने वाले नशे पर ही पूरी तरह रोक हो।

Share:

Next Post

शराब की दुकान को बचाने के लिए बना दिया पुलिस छावनी

Sun Aug 27 , 2023
कांग्रेस के प्रदर्शन में जन सैलाब उमड़ा, चिंटू चौकसे ने कराए राम जी के भजन और दी चेतावनी इंदौर(Indore)। बाणगंगा में मानसिक चिकित्सालय के ठीक सामने शुरू की गई शराब की दुकान को हटाने के लिए आज रविवार को एक बार फिर कांग्रेस के द्वारा आंदोलन किया गया। इस आंदोलन को देखते हुए शराब की […]